Correct Answer: (1) नाइट्रोजन
Solution:पृथ्वी को घेरे हुए जितने स्थान में वायु रहती है उसे वायुमंडल कहते हैं। वायुमण्डल में नाइट्रोजन 78%, ऑक्सीजन 21%, आर्गन 0.93%, कार्बन डाइऑक्साइड 0.03%, तथा हाइड्रोजन, हीलियम, ओजोन, नियॉन, जेनान आदि। अल्प मात्रा में उपस्थित रहती हैं।.