Correct Answer: (1) कार्बन मोनोक्साइड
Solution:वायु प्रदूषण, वातावरण में रसायनों, सूक्ष्म पदार्थ, जैविक पदार्थ और मानव की भूमिका है, जो मानव को या अन्य जीव जंतुओं को या पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता है। कारों के द्वारा उत्सर्जित 'कार्बन मोनोक्साइड गैस' वायु प्रदूषण का मुख्य कारक है इसके अलावा कल-कारखानों से निकलने वाले विषैले धुएँ और विषम धातुएँ जैसे जस्ता, कैडमियम और ताँबा है।