हरियाणा शिक्षा विभाग क्लर्क परीक्षा 2016

Total Questions: 100

91. इल्स्ट्रेशन ग्रुप के ____ विकल्प का प्रयोग करके डाउनलोडेड इमेजेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में इनसर्ट किया जा सकता है :

Correct Answer: (1) पिक्चर
Solution:वर्ड डॉक्यूमेंट में कोई भी व्यक्ति मेन्यू ड्राइवेन ऑप्शंस से पिक्चरों को आसानी से इन्सर्ट कर सकता है। उदाहरण के लिए, कोई भी व्यक्ति इन्सर्ट मेन्यू का प्रयोग करते हुए पिक्चर सब-मेन्यू पर क्लिक करके उन पिक्चरों को इन्सर्ट कर सकता है जिसे डाउनलोड करके कम्प्यूटर पर सेव किया गया है।

92. निम्नलिखित में से कौन सा टैक्स्ट फॉर्मेटिंग से संबंधित नहीं है ?

Correct Answer: (4) सर्चिग
Solution:फॉर्मेटिंग, टेक्स्ट को स्टाइलिश या शानदार बनाने की प्रक्रिया है। फॉन्ट चेंज, फॉन्ट कलरिंग, चेंजिंग लाइन स्पेसिंग, मार्जिन स्पेस या पैराग्राफ स्पेस इत्यादि टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की कुछ प्रमुख विधियाँ हैं। फॉर्मेटेड टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के किसी विशिष्ट भाग पर रीडर का ध्यान आकृष्ट कर सकता है और महत्त्वपूर्ण सूचना पर बल दे सकता है।

93. ईडीआई (EDI) से अभिप्राय है :

Correct Answer: (2) इलेक्ट्रॉनिक डाटा इन्टरचेंज
Solution:ईडीआई से तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज से है। यह मानव हस्तक्षेप की आवश्यकता के बिना, स्टैंडर्डाइज्ड मैसेज फॉर्मेटिंग द्वारा डाटा को एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में ट्रांसफर करता है। ईडीआई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को संभवतः विभिन्न देशों में डॉक्यूमेंट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक्सचेंज करने की अनुमति प्रदान करता है।

94. आप वर्ड डॉक्यूमेंट में सिलेक्टेड टैक्स्ट का फोंट साइज हर बार एक प्वाईंट कैसे बढ़ा सकते हैं ?

Correct Answer: (1) Ctrl + ] दबाकर
Solution:प्रायः वर्ड डॉक्यूमेंट में सेलेक्टेड टेक्स्ट के फॉन्ट साइज को एक बिंदु तक बढ़ाने के लिए कोई भी व्यक्ति कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl+] का प्रयोग कर सकता है। फॉन्ट साइज को एक बिंदु तक कम करने के लिए Ctrl+ [ का प्रयोग किया जाता है।

95. एक डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम (डीबीएमएस) में कंटेंट तथा डाटा की लोकेशन को किससे परिभाषित किया जाता है?

Correct Answer: (4) मेटा डाटा
Solution:डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (डीबी- एमएस) डाटाबेस को क्रिएट करने और मैनेज करने के लिए प्रयुक्त होने वाला सॉफ्टवेयर सिस्टम है। वह डाटा जिसे दूसरे डाटा को रिप्रेजेन्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है, मेटाडाटा कहलाता है। यह डाटा वेयरहाउस के रोड मैप और डाटा वेयरहाउस के कन्टेन्ट को लोकेट करने के लिए प्रयुक्त होने वाली डिक्शनरी के रूप में कार्य करता है। यह डाटा के विषय में मूल सूचना का सार प्रस्तुत करता है, जो डाटा के विशिष्ट दृष्टान्तों का पता लगाने और इसके साथ काम करना आसान बनाता है।

96. स्क्रीन की बैकग्राउंड को कहा जाता है :

Correct Answer: (3) डेस्कटॉप
Solution:वॉलपेपर या स्क्रीन के बैकग्राउंड को डेस्कटॉप वॉलपेपर या साधारणतः डेस्कटॉप बैकग्राउंड के रूप में भी जाना जाता है। यह एक डिजिटल इमेज (फोटो, ड्राइंग इत्यादि) है, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर, मोबाइल कम्यूनिकेशंस डिवाइस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के स्क्रीन पर ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के डेकोरेटिव बैकग्राउंड के रूप में किया जाता है।

97. UNIVAC का अर्थ है

Correct Answer: (1) Universal Automatic Computer
Solution:यूनिवेक (UNIVAC) से तात्पर्य यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्यूटर से है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका में निर्मित प्रथम वाणिज्यिक कम्प्यूटर था। इसे सैद्धांतिक रूप से इनिएक (ENIAC) के आविष्कारकों जे. प्रेस्पर इकर्ट और जॉन मॉचली द्वारा डिजाइन किया गया था। प्रथम यूनिवेक I को 14 जून, 1951 को वितरित किया गया था।

98. हार्ड डिस्क कंट्रोलर द्वारा किसी डाय को ढूँढने में लगने वाले समय को कहते हैं -

Correct Answer: (3) सीक टाइम
Solution:जब डिस्क ड्राइव पर कुछ लिखा या पढ़ा जाता है तो डिस्क के रीड/राइट हेड को सही पोजिशन पर मूव कराने की आवश्यकता होती है। डिस्क के रीड/राइट हेड की वास्तविक भौतिक स्थिति सीकिंग कहलाती है। डिस्क के रीड/राइट हेड को एक डिस्क के पार्ट से दूसरे डिस्क के पार्ट में मूव करने में लगने वाला समय सीक टाइम कहलाता है। सीक टाइम हार्ड डिस्क कंट्रोलर द्वारा स्टोर्ड डाटा के विशिष्ट भाग को लोकेट करने में लगने वाला समय है।

99. इनमें से कौन कम्प्यूटर भाषा नहीं है?

Correct Answer: (1) इन्टरमीडिएट लेवल भाषा
Solution:कम्प्यूटर लैन्गुएज को सामान्यतः हाई लेवल लैन्गुएज और लो-लेवल लैन्गुएज में वर्गीकृत किया जाता है। हाई लेवल लैन्गुएज एक कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैन्गुएज है, जिसे विशिष्ट कार्य के लिए निर्दिष्ट किया गया है और इसे समझना बहुत आसान है, लेकिन इसे कम्प्यूटर द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता। यह ह्यूमेन लैन्गुएज के समान अधिक महत्त्वपूर्ण और मशीन लैन्गुएज के समान कम महत्त्वपूर्ण है। लो-लेवल लैन्गुएज एक प्रोग्रामिंग लैन्गुएज है जो प्रोग्रामिंग कन्सेप्ट्स का एब्सट्रैक्शन प्रोवाइड नहीं करता या कम प्रोवाइड करता है, और राइटिंग एक्चुअल मशीन इंस्ट्रक्शंस के अत्यंत निकट है। असेम्बली और मशीन कोड लो-लेवल लैन्गुएज के दो अच्छे
उदाहरण हैं।

100. मैग्नेटिक टेप को स्टोरेज क्षमता निर्भर करती है -

Correct Answer: (4) उपर्युक्त सभी
Solution:डिस्क की स्टोरेज कैपेसिटी निम्नलिखित पर निर्भर करती है:

• डिस्क सरफेसः डिस्क सरफेस जितना अधिक होगा, इसकी स्टोरेज कैपेसिटी उतनी अधिक होगी,
• ट्रैक के प्रत्येक इंच पर बिट्स की संख्याः स्टोरेज कैपेसिटी बिट्स की संख्या पर निर्भर करती है जिसे ट्रैक के एक इंच पर स्टोर्ड किया जा सकता है। दोनों प्रत्यक्ष समानुपाती होते हैं,
• सरफेस के प्रत्येक इंच पर ट्रैक की संख्याः सरफेस के प्रत्येक इंच पर स्थापित की जा सकने वाली ट्रैक की संख्या जितनी अधिक होगी, डिस्क की स्टोरेज कैपेसिटी भी उतनी अधिक होगी।