Correct Answer: (3) 03 जून 1947
Solution:भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने 3 जून, 1947 को अंग्रेजों से देश की आजादी की योजना जारी की।
• यह योजना, जिसे माउंटबेटन योजना के नाम से भी जाना जाता है, 'स्वतंत्रता की अंतिम योजना' के रूप में मनाई जाने लगी।
• 5 जुलाई, 1947 को ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया जो माउंटबेटन योजना पर आधारित था, और इस अधिनियम को 18 जुलाई, 1947 को शाही स्वीकृति मिली। यह अधिनियम 15 अगस्त, 1947 को लागू किया गया था।