Correct Answer: (1) हरिबंक
Solution:महाभारत काल में, वह क्षेत्र जो अब हरियाणण है, हरिबाणक के नाम से जाना जाता था।
• यह नाम संस्कृत के शब्द हरि, जिसका अर्थ है "हरा", और बनक, जिसका अर्थ है "जंगल" से लिया गया है।
• यह क्षेत्र अपने हरे-भरे जंगलों और उपजाऊ भूमि के लिए जाना जाता था।