(a) हरियाणा का जीएसडीपी, पंजाब के जीएसडीपी से कम है।
(b) हरियाणा का जीएसडीपी राजस्थान के जीएसडीपी से कम है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
Correct Answer: (1) केवल (b)
Solution:भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए, हरियाणा की जीएसडीपी 8,93,581 रुपये करोड़ होने का अनुमान लगाया गया था, जबकि पंजाब की जीएसडीपी घ्6,06,763 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था। और राजस्थान की जीएसडीपी 10,96,452 रुपये करोड़ होने का अनुमान लगाया गया था।