Correct Answer: (4) पाणिनीय
Solution:ईय प्रत्यय से शब्द-- भारतीय, राजकीय, तरकीय, जातीय, स्वर्गीय। अनीय- माननीय, रमणीय, दर्शनीय, पूजनीय।
• इया- छलिया, जड़िया, बढ़िया, घटिया।
• प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं।
• प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है - प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है 'साथ में, पर बाद में" और अय का अर्थ होता है "चलने वाला", अतः प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला।