Correct Answer: (1) चौरी चौरा
Solution:जब किसानों ने चौरी चौरा में एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी तो. असहयोग आंदोलन बंद कर दिया गया।
• चौरीचौरा की घटना असहयोग आंदोलन के दौरान 5 फरवरी, 1922 को हुई थी।
• उत्तर प्रदेश के चौरी चौरा में किसानों का एक समूह पुलिस से भिड़ गया और एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी, जिसमें 22 पुलिसकर्मी मारे गए।
• अंतिम रूप से महात्मा गाँधी ने 12 फरवरी, 1922 को असहयोग आदोलन (NCM) समाप्त कर दिया।