Correct Answer: (2) माँ ने पुकारा, "थोड़ा पानी दे दो।"-योजक चिह्न
Solution:माँ ने पुकारा, "थोड़ा पानी दे दो।" वाक्य में योजक चिन्ह का प्रयोग नहीं हुआ है।
• योजक चिन्ह का चिन्ह (-) होता है। हिंदी में अल्प विराम चिन्ह के बाद योजक चिह्न का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है।
• विस्मयादिबोधक वाक्यों में सामान्यतः विस्मयादिबोधक चिह्न (1) का उपयोग किया जाता है। जो शब्द वक्ता या लेखक के हर्ष, शोक, नफरत, विस्मय, ग्लानी आदि भावो का बोध कराता है उसे विस्मयादिबोधक कहते हैं। इसका चिन्ह (!) होता है।
• प्रश्नवाचक चिह्न (question mark ?) एक विरामचिह्न है जिसका प्रयोग प्रश्नवाची वाक्यों के अन्त में किया जाता है।
• संस्कृत, हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं में वाक्य के अन्त में (प्रश्नवाचक वाक्यों को छोड़कर) जो विराम चिह्न उपयोग में लाया जाता है उसे पूर्ण विराम कहते हैं। हिन्दी में इसे 'खड़ी पाई' भी कहते हैं। देवनागरी लिपि में इसके लिए (।) चिह्न का प्रयोग होता है