हरियाणा SSC जूनियर इंजीनियर (सिविल) परीक्षा – 11.04.2018 प्रथम पाली

Total Questions: 100

41. लोड कारक के साथ लाक्षणिक लोड का गुणन करके लोड मूल्य प्राप्त होता है उसे कहते हैं

Correct Answer: (1) फेफ्टड लोड

42. किस विधि में, वर्षा के आभासी पानी को वायु में छिड़का जाता है?

Correct Answer: (2) स्प्रिंन्कलर इरीगेशन

43. किसी भी ईंट काम में मोर्टार में रखी ईंटों की प्रत्येक क्षैतिज परत को कहा जाता है

Correct Answer: (1) कोर्स

44. ....... को निर्धारित करने के लिए कुल लोड को मिट्टी की सुरक्षित धारण क्षमता से विभाजित किया गया है।

Correct Answer: (2) आधार की चौड़ाई

45. ....... नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार समूह 'बी' से संबंधित इमारतें है?

Correct Answer: (3) शैक्षिक

46. जिस गतिविधि में कुल फ्लोट शून्य के बराबर है और महत्त्वपूर्ण पथ पर स्थित है उसे कहा जाता है।

Correct Answer: (2) कीट्रीकल एक्टीवीटरी

47. एक पहिए के चक्र की संख्या दर्ज करने में इस्तेमाल किए गया उपकरण है।

Correct Answer: (4) ओडोमीटर

48. वेन्चुरीमीटर किस सिद्धांत पर आधारित है?

Correct Answer: (4) बर्नोली का समीकरण

49. रीफलक्स वाल्व को यह भी कहते हैं

Correct Answer: (1) चेक वाल्व

50. धीमे रेत फिल्टरों में फिल्टरेशन का दर है।

Correct Answer: (1) 100 से 200 लीटर/घंटा/फिल्टर क्षेत्र का वर्ग मी.