हरियाणा SSC जूनियर इंजीनियर (सिविल) परीक्षा – 11.04.2018 प्रथम पालीTotal Questions: 10041. लोड कारक के साथ लाक्षणिक लोड का गुणन करके लोड मूल्य प्राप्त होता है उसे कहते हैं(1) फैक्टर्ड लोड(2) फटीग लोड(3) ग्रवीटी लोड(4) सक्रिय लोडCorrect Answer: (1) फैक्टर्ड लोड42. किस विधि में, वर्षा के आभासी पानी को वायु में छिड़का जाता है?(1) ड्रीप इरीगेशन(2) स्प्रिन्कलर इरीगेशन(3) लिफ्ट इरीगेशन(4) फ्लो इरीगेशनCorrect Answer: (2) स्प्रिन्कलर इरीगेशन43. किसी भी ईंट काम में मोर्टार में रखी ईंटों की प्रत्येक क्षैतिज परत को कहा जाता है(1) कोर्स(2) एरिसंस(3) हेडर(4) स्ट्रेचरCorrect Answer: (1) कोर्स44. ....... को निर्धारित करने के लिए कुल लोड को मिट्टी की सुरक्षित धारण क्षमता से विभाजित किया गया है।(1) आधार की गहराई(2) आधार की चौड़ाई(3) आधार का मृत भार(4) मृदा धारण क्षमताCorrect Answer: (2) आधार की चौड़ाई45. ....... नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार समूह 'बी' से संबंधित इमारतें है?(1) संस्थागत(2) आवासीय(3) शैक्षिक(4) एसेम्बलीCorrect Answer: (3) शैक्षिक46. जिस गतिविधि में कुल फ्लोट शून्य के बराबर है और महत्त्वपूर्ण पथ पर स्थित है उसे कहा जाता है।(1) स्लेक(2) कीट्रीकल एक्टीवीटरी(3) कीट्रीकल पाथ(4) फ्रीफ्लोटCorrect Answer: (2) कीट्रीकल एक्टीवीटरी47. एक पहिए के चक्र की संख्या दर्ज करने में इस्तेमाल किए गया उपकरण है।(1) पेडोमीटर(2) पासोमीटर(3) पेसिंग(4) ओडोमीटरCorrect Answer: (4) ओडोमीटर48. वेन्चुरीमीटर किस सिद्धांत पर आधारित है?(1) युलर का गति का समीकरण(2) रेनोलेन्ड्स का गति का समीकरण(3) नेवीअर-स्टोक्स का समीकरण(4) बर्नोली का समीकरणCorrect Answer: (4) बर्नोली का समीकरण49. रीफलक्स वाल्व को यह भी कहते हैं(1) चेक वाल्व(2) स्लूस वाल्व(3) रीलीफ वाल्व(4) स्काऊर वाल्वCorrect Answer: (1) चेक वाल्व50. धीमे रेत फिल्टरों में फिल्टरेशन का दर है।(1) 100 से 200 लीटर/घंटा/फिल्टर क्षेत्र का वर्ग मी.(2) 200 से 300 लीटर/घंटा/फिल्टर क्षेत्र का वर्ग मी(3) 150 से 200 लीटर/घंटा/फिल्टर क्षेत्र का वर्ग मी.(4) 200 से 300 लीटर/घंटा/फिल्टर क्षेत्र का वर्ग मीCorrect Answer: (1) 100 से 200 लीटर/घंटा/फिल्टर क्षेत्र का वर्ग मी.Submit Quiz« Previous12345678910Next »