Correct Answer: (3) मोहन चोपड़ा
Solution:मोहन चोपड़ा द्वारा उपन्यास "टूटा हुआ आदमी" लिखा गया है, जिसे हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 1971 में श्रेष्ठ कृति घोषित किया गया था। इनकी अन्य रचनाएँ हैं- 'ये नए लोग', 'बाँहे', 'नीड़ से आगे एक छाया और मैं', 'सुबह से पहले', 'आधा फटा हुआ सूर्य', 'पीले पत्ते', 'शाम और अकेला आदमी', 'बंद दरवाजा समय के स्वर', 'चट्टान के फूल', 'आँधी और घर', 'नई सुबह के चरण', 'वादियों के रास्ते' आदि।