1. ध्रुव ने दक्षिण के गंग, चेर, पाण्ड्य और पल्लव शासकों के परिसंघ को तहस-नहस कर दिया।
2. ध्रुव ने 'कविराजमार्ग' नामक पुस्तक की रचना की थी।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर सही विकल्प का चयन करें-
Correct Answer: (d) न तो 1, न ही 2
Solution:ध्रुव का उत्तराधिकारी गोविंद तृतीय था जिसने दक्षिण भारत में गंग, चेर, पाण्ड्य और पल्लव शासकों के संघ को तहस-नहस किया था। गोविंद तृतीय का पुत्र अमोघवर्ष था, जो साहित्य का संरक्षक व स्वयं भी साहित्यकार था तथा उसने 'कविराजमार्ग' नामक पुस्तक की रचना की।