Correct Answer: (a) कन्नौज
Solution:कन्नौज नगर के ऊपर नियंत्रण के लिए गुर्जर-प्रतिहार, राष्ट्रकूट और पाल वंश सदियों तक आपस में लड़ते रहे। चूंकि इस लड़ाई में मुख्यतः तीन पक्ष थे, इसलिए इतिहासकारों ने प्रायः इसकी चर्चा 'त्रिपक्षीय संघर्ष' के रूप में की है।