Correct Answer: (b) मुण्डा
Solution:'मुण्डा' ऑस्ट्रो- एशियाई या ऑस्ट्रिक परिवार की प्रमुख भाषा है, ध्यातव्य है कि 'मुण्डा' झारखण्ड राज्य की एक प्रमुख जनजाति का भी नाम है। मुण्डा भाषाएँ बोलने वाले बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश आदि प्रदेशों में फैले हुए हैं।