Correct Answer: (c) बालगंगाधर खेर
Solution:राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष बालगंगाधर खेर थे। राजभाषा आयोग, संसदीय समिति और उसके प्रतिवेदन के अनुसार, संविधान में प्रदत्त आठवीं अनुसूची की तत्कालीन भाषाओं के 20 प्रतिनिधियों वाले आयोग का गठन बम्बई प्रान्त के भूतपूर्व मुख्यमन्त्री श्री बालगंगाधर खेर की अध्यक्षता में 7 जून, 1955 को राष्ट्रपति के आदेश के अन्तर्गत हुआ।