Correct Answer: (e) 17
Solution:हिन्दी भाषा में कुल 17 बोलियाँ हैं। इन बोलियों को 5 उपभाषाओं में बाँटा गया है- पश्चिमी हिन्दी (ब्रज, खड़ी बोली, बाँगरू, बुन्दे ली, कन्नौजी) पूर्वी हिन्दी (अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी), बिहारी (मैथिली, मगही, भोजपुरी), राजस्थानी (मेवाती, मारवाड़ी, हाड़ौती, मेवाड़ी), पहाड़ी (मण्डियाली, गढ़वाली, कुमाऊँनी)। कुछ विद्वान् 18 बोलियाँ मानते हैं।