Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:भाषाओं के पारिवारिक वर्गीकरण के आधार को लेकर विद्वानों में भिन्नता मिलती है। बाबूराम सक्सेना स्थानिक समीपता को, देवेन्द्र नाथ शर्मा ध्वनि, पद-रचना, वाक्य-रचना, अर्थ, शब्द-भण्डार तथा स्थानिक निकटता को तथा भोलानाथ तिवारी भाषिक समानता तथा स्थानिक समानता को पारिवारिक वर्गीकरण का आधार मानते हैं। BPSC ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) को माना है।