Correct Answer: (b) सूरदास
Solution:गोस्वामी विठ्ठलनाथ ने 1565 ई. में अपने पिता वल्लभाचार्य के चार शिष्यों और अपने चार शिष्यों को लेकर अष्टछाप के प्रसिद्ध भक्त कवियों की मण्डली स्थापित किया। अष्टछाप कवियों में शामिल थे-कुम्भनदास, सूरदास, परमानन्ददास, कृष्णदास, गोविन्द स्वामी, नन्ददास, छीतस्वामी एवं चतुर्भुजदास।