हीराकुड बांध

Total Questions: 2

1. हीराकुड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है? [M.P.P.C.S (Pre) 2005 44th B.P.S.C.(Pre) 2000]

Correct Answer: (c) महानदी
Note:

हीराकुड बांध ओडिशा राज्य में महानदी पर बनाई गई बहुउद्देशीय परियोजना है। यह संबलपुर से 15 किमी. उत्तर में 80.96 मीटर (अधिकतम) ऊंचा एवं 4.8 किमी. (मुख्य बांध की लंबाई) लंबा विश्व का सबसे लंबा बांध है। इस बांध की कुल लंबाई 25.8 किमी. है। इस प्रोजेक्ट से लगभग 155635 है./159106 है. खरीफ तथा 108385 है. रबी फसलों की सिचाई की जा सकती है।

2. महानदी पर निर्मित बांध का नाम है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (c) हीराकुड
Note:

हीराकुड बांध ओडिशा राज्य में महानदी पर बनाई गई बहुउद्देशीय परियोजना है। यह संबलपुर से 15 किमी. उत्तर में 80.96 मीटर (अधिकतम) ऊंचा एवं 4.8 किमी. (मुख्य बांध की लंबाई) लंबा विश्व का सबसे लंबा बांध है। इस बांध की कुल लंबाई 25.8 किमी. है। इस प्रोजेक्ट से लगभग 155635 है./159106 है. खरीफ तथा 108385 है. रबी फसलों की सिचाई की जा सकती है।