1857 की क्रांति (UPPCS) (भाग – 2)

Total Questions: 43

11. इनमें से किसने 1857 के विद्रोह में सक्रिय भाग लिया था? [66th B.P.S.C (Pre) 2020]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:ईस्ट इंडिया कंपनी के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक तथा धार्मिक कारणों के फलस्वरूप 1857 का विद्रोह प्रारंभ हुआ। लखनऊ में इस विद्रोह का प्रारंभ 30 मई, 1857 में हुआ। यहां पर इस विद्रोह का नेतृत्व बेगम हजरत महल ने किया था। कानपुर में इस विद्रोह का नेतृत्व नाना साहब के द्वारा तथा फैजाबाद में इस विद्रोह को नेतृत्व मौलवी अहमदुल्लाह ने किया था। जबकि बहादुर शाह जफर (अंतिम मुगल बादशाह) की पत्नी बेगम जीनत महल ने अप्रत्यक्ष रूप से इस विद्रोह में भाग लिया था। इस प्रकार दिए गए प्रश्न के सभी विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर विकल्प (e) होगा।

12. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के अंत में दिए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

सूची-I (क्रांतिकारियों के नाम)सूची-II (स्थान)
A. नाना साहब1. दिल्ली
B. नवाब हामिद अली खान2. कानपुर
C. मौलवी अहमूद उल्लाह3. लखनऊ
D. मणि राम दीवान4. असम

कूट :

A

B

C

D

(a)

1

2

4

3

(b)

1

2

3

4

(c)

2

1

4

3

(d)

2

1

3

4

Correct Answer: (d)
Solution:
सूची-I (क्रांतिकारी)सूची-II (स्थान)
नाना साहबकानपुर
नवाब हामिद अली खानदिल्ली
मौलवी अहमदुल्लाह शाहलखनऊ
मणिराम दीवानअसम

नोट-लखनऊ में मौलवी अहमदुल्लाह शाह ने बेगम हजरत महल को सहयोग प्रदान किया था।

13. निम्नलिखित में से कौन एक (1857 के विद्रोह का स्थान - विद्रोह का आरंभ) सही सुमेलित नहीं है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (b) झांसी - 11 मई, 1857
Solution:1857 के विद्रोह का स्थान और विद्रोह के आरंभ का सही सुमेलन निम्न है
1857 के विद्रोह का स्थानविद्रोह का आरंभ
लखनऊ30 मई/4 जून 1857
झांसीजून, 1857
मेरठ10 मई, 1857
बैरकपुर29 मार्च, 1857

नोट-कई संदर्भ पुस्तकों एवं आधिकारिक वेबसाइटों पर लखनऊ में 1857 के विद्रोह के प्रारंभ की तिथि 4 जून, 1857 ही दी गई है, जबकि NCERT की कक्षा 12 की पुस्तक में लनखऊ में इस ब्रिदोह के प्रारंभ की तिथि 30 मई, 1857 दी गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी उत्तर कुंजी में विकल्प (b) को सही उत्तर माना है।

14. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005 & U.P. P.C.S. (Pre) 1990, 2012 & U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

Correct Answer: (c) लॉर्ड कैनिंग
Solution:1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग (1856-62 ई.) था। लॉर्ड कैनिंग भारत में कंपनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल तथा ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त भारत का पहला वायसराय था।

15. 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? [Uttarakhand P.C.S. (Pre.) 2016]

Correct Answer: (b) लॉर्ड कैनिंग
Solution:1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग (1856-62 ई.) था। लॉर्ड कैनिंग भारत में कंपनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल तथा ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त भारत का पहला वायसराय था।

16. 1857 में भारत का गवर्नर जनरल कौन था? [56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) कैनिंग
Solution:1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग (1856-62 ई.) था। लॉर्ड कैनिंग भारत में कंपनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल तथा ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त भारत का पहला वायसराय था।

17. सिपाही विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? [I.A.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (a) लॉर्ड कैनिंग
Solution:1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग (1856-62 ई.) था। लॉर्ड कैनिंग भारत में कंपनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल तथा ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त भारत का पहला वायसराय था।

18. 1857 विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर था? [U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

Correct Answer: (c) हैरसे
Solution:मार्च, 1857 में 34वीं बंगाल नेटिव इंफैंट्री के सिपाही मंगल पांडेय के विद्रोह के समय बैरकपुर में लेफ्टिनेंट जनरल सर जॉन बेनेट हैरसे (John Bennet Hearsey) कमांडिंग ऑफिसर थे।

19. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था? [U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) लॉर्ड कैनिंग
Solution:1857 के विद्रोह के समय तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग ने इलाहाबाद (वर्तमान-प्रयागराज) को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था।

20. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था? [U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (b) पामर्स्टन
Solution:जिस समय भारत में 1857 की क्रांति हुई, ब्रिटेन में विस्कॉन्ट पामर्स्टन (हेनरी जॉन टेंपल, तृतीय विस्कॉन्ट पामर्स्टन) ब्रिटेन का प्रधानमंत्री था। उसका कार्यकाल 1855-1858 ई. तथा 1859-1865 ई. तक था।