Correct Answer: (c) नाइट्रोजन
Solution:दाब में वृद्धि के फलस्वरूप किसी तरल के क्वथनांक (Boiling point) में वृद्धि हो जाती है। सामान्य ताप एवं वायुमण्डलीय दाब पर कई तत्व जो गैस हैं, उन्हें इस स्तर तक संपीडित (Compressed) किया जा सकता है कि उनका क्वथनांक वायुमण्डलीय ताप से अधिक हो जाए और तब गैस द्रवीकृत (Liquefies) हो जाती है, जैसे- प्रोपेन, अमोनिया आदि। अन्य गैसें जो वायुमण्डलीय ताप पर द्रवीकृत नहीं होतीं, चाहे कितना भी दाब आरोपित किया जाए, उन्हें स्थायी गैस (Permanent gases) कहते हैं, जैसे नाइट्रोजन।