C. सल्फर, नाइट्रोजन, हैलोजन, अक्रिय गैसें

Total Questions: 36

21. सामान्यतः गुब्बारे में कौन-सी गैस भरी जाती है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (d) हीलियम
Solution:सामान्यतः गुब्बारे में हीलियम गैस भरी जाती है।

22. वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है, क्योंकि यह- [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (d) वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है।
Solution:हाइड्रोजन अत्यधिक ज्वलनशील गैस है तथा वायु की ऑक्सीजन के साथ बहुत विस्फोटक रूप से अभिक्रिया करती है। हीलियम गैस की गुब्बारों को उठाने की शक्ति हाइड्रोजन गैस की शक्ति का 92 प्रतिशत माग ही है, परंतु हीलियम गैस के अक्रिय तथा अज्वलनशील होने के कारण इसे वायु गुब्बारों में प्रयुक्त किया जाता है।

23. अश्रु गैस है- [Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (b) क्लोरीन
Solution:

अश्रु गैस का प्रयोग कभी-कभी अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किया जाता है। इसके मानव नेत्र के सम्पर्क में आने से आंखों में जलन होती है तथा अनु टपकने लगते हैं। एल्फाक्लोरोएसीटोफिनॉन, 2-क्लोरोवैजैलमैलोनाइट्राइल, एक्रोलिन आदि कुछ प्रमुख अश्रु गैसे (Tear gass) हैं। अश्रु गैस में क्लोरीन का प्रयोग किया जाता है।

24. निम्न गैस अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं- [43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

Correct Answer: (d) Cl₂
Solution:अश्रु गैस का प्रयोग कभी-कभी अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किया जाता है। इसके मानव नेत्र के सम्पर्क में आने से आंखों में जलन होती है तथा अनु टपकने लगते हैं। एल्फाक्लोरोएसीटोफिनॉन, 2-क्लोरोवैजैलमैलोनाइट्राइल, एक्रोलिन आदि कुछ प्रमुख अश्रु गैसे (Tear gass) हैं। अश्रु गैस में क्लोरीन का प्रयोग किया जाता है।

25. मृत मछली से निकलने वाली दुर्गंध किन यौगिकों के कारण होती है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

Correct Answer: (a) अमीनो यौगिक
Solution:ट्राइमेथीलएमीन एक तृतीयक एमीन है जो संरचनात्मक रूप से अमीनो क्षणिक है, जिसमें अमोनिया का प्रत्येक हाइड्रोजन परमाणु एक मेथिल समूह से प्रतिस्थापित होता है। मृत मछलियों से निकलने वाली दुर्गध इन्ही यौगिकों की उपस्थिति के कारण होती है।

26. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (c) आयोडीन
Solution:S.T.P. पर क्लोरीन एवं फ्लोरीन गैसें है, ब्रोमीन द्रव है, जबकि आयोडीन एक नीले-काले रंग का अपारदर्शी क्रिस्टलीय ठोस होता है, जिसमें चमक होती है। इस तरह आयोडीन सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में विद्यमान रहता है।

27. हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है- [I.A.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (a) फ्लोरीन
Solution:हैलोजन अत्यधिक अभिक्रियाशील अघात्विक तत्वों की श्रृंखला है। इसमें क्लोरीन, क्लोरीन, ब्रोमीन, आयोडीन, एस्टेटीन हैं। इनमें सर्वाधिक अभिक्रियाशील फ्लोरीन होती है।

28. ब्रोमीन होती है [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (d) लाल द्रव
Solution:ब्रोमीन गहरा लाल-भूरा रंग धारित, तीक्ष्ण गंध वाला वाष्पशील द्रव है। ब्रोमीन (Br) का परमाणु क्रमांक 35 होता है तथा यह कमरे के ताप (room temperature) पर द्रव अवस्था में रहता है। ब्रोमीन आवर्त सारणी के समूह 17 का सदस्य है, जिसे हैलोजन वर्ग के नाम से भी जाना जाता है।

29. सामान्य ताप पर निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व द्रव के रूप में पाया जाता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

Correct Answer: (c) ब्रोमीन
Solution:कमरे के मानक तापमान अर्थात पर केवल ब्रोमीन एवं मरकरी द्रव रूप में पाए जाते हैं। यद्यपि सीजियम (Cs), रुबिडियम (Rb), फ्रेसियम (Fr) तथा गैलियम (Ga), कमरे के तापमान या उससे कुछ अधिक तापमान पर द्रव अवस्था में परिवर्तित हो जाते हैं।

30. वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) ब्रोमीन
Solution:ब्रोमीन के यौगिकों का उपयोग पीड़ानाशक के रूप में किया जाता है।