Total Questions: 36
अश्रु गैस का प्रयोग कभी-कभी अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किया जाता है। इसके मानव नेत्र के सम्पर्क में आने से आंखों में जलन होती है तथा अनु टपकने लगते हैं। एल्फाक्लोरोएसीटोफिनॉन, 2-क्लोरोवैजैलमैलोनाइट्राइल, एक्रोलिन आदि कुछ प्रमुख अश्रु गैसे (Tear gass) हैं। अश्रु गैस में क्लोरीन का प्रयोग किया जाता है।