C. सल्फर, नाइट्रोजन, हैलोजन, अक्रिय गैसें

Total Questions: 36

31. निम्नलिखित अधातुओं में से कौन-सा एक विद्युत का मंद चालक नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (b) सिलीनियम
Solution:विद्युत का चालन धात्विक गुण है। किसी वर्ग में नीचे की ओर जाने पर धात्विक प्रकृति बढ़ती है तथा किसी आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर धात्विक गुण घटता है, अतः उपर्युक्त में सर्वाधिक वैद्युत चालक सिलीनियम है। सिलीनियम एक अधातु है। भूरा सिलीनियम एक अर्द्धचालक है। यह अंधेरे की अपेक्षा प्रकाश में विद्युत का अच्छी प्रकार चालन करता है। इसकी खोज 1817 ई. में स्वीडिश रसायन विज्ञानी बरोन जोंस जैकब बरजीलियस ने की थी।

32. प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) पारा-वाष्प तथा ऑर्गन
Solution:प्रतिदीप्ति नली (Fluorescent Lamp) में सर्वाधिक सामान्यतः निम्नदाब युक्त पारा-वाष्प (Mercury Vapour) और ऑर्गन गैस भरी जाती है। कभी-कभी जीनॉन, नियॉन अथवा क्रिप्टॉन का भी प्रयोग किया जाता है।

33. सामान्य ट्यूबलाइट में कौन-सी गैस होती है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (c) आर्गन के साथ मरकरी वेपर
Solution:ट्यूबलाइट में कांच की एक लंबी ट्यूब होती है, जिसके अंदर की दीवारों पर फॉस्फर का लेप चढ़ा होता है। ट्यूब के अंदर अक्रिय गैस जैसे आर्गन को कुछ पारे (मरकरी) की वाष्प के साथ भर देते हैं।

34. ट्यूब लाइट में निम्न दाब पर कौन-सी गैस भरी जाती है? [UttarakhandP.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) नियॉन और पारद वाष्प
Solution:ट्यूब लाइट में कांच की एक लम्बी ट्यूब होती है, जिसके अंदर की दीवारों पर फॉस्फर का लेप चढ़ाया जाता है। ट्यूब के अंदर अक्रिय गैस-नियॉन या ऑर्गन आदि को कुछ पारे की वाष्प के साथ भर दिया जाता है।

35. ट्यूब लाइट में भरी होती है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

Correct Answer: (e) (b & c)
Solution:ट्यूब लाइट में कम दाब पर पारे की वाष्प तथा एक अक्रिय गैस मुख्यतः ऑर्गन भरी होती है। साथ ही ट्यूब लाइट में प्रयुक्त कांच की आंतरिक सतह फॉस्फर पाउडर से लेपित रहती है।

36. प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है- [U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (d) निऑन
Solution:निऑन गैस विसर्जन लैंपों (Discharge Lamps) एवं ट्यूबों तथा प्रतिदीप्ति बल्बों में भरी जाती है