C. सल्फर, नाइट्रोजन, हैलोजन, अक्रिय गैसें

Total Questions: 36

31. निम्नलिखित अधातुओं में से कौन-सा एक विद्युत का मंद चालक नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (b) सिलीनियम
Solution:विद्युत का चालन धात्विक गुण है। किसी वर्ग में नीचे की ओर जाने पर धात्विक प्रकृति बढ़ती है तथा किसी आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर धात्विक गुण घटता है, अतः उपर्युक्त में सर्वाधिक वैद्युत चालक सिलीनियम है। सिलीनियम एक अधातु है। भूरा सिलीनियम एक अर्द्धचालक है। यह अंधेरे की अपेक्षा प्रकाश में विद्युत का अच्छी प्रकार चालन करता है। इसकी खोज 1817 ई. में स्वीडिश रसायन विज्ञानी बरोन जोंस जैकब बरजीलियस ने की थी।

32. प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) पारा-वाष्प तथा ऑर्गन
Solution:प्रतिदीप्ति नली (fluorescent tube) में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु पारा-वाष्प तथा ऑर्गन है। ट्यूबलाइट के अंदर कम दबाव पर पारे की वाष्प और आर्गन गैस का मिश्रण भरा जाता है। जब ट्यूब में बिजली प्रवाहित होती है, तो आर्गन गैस आयनीकृत होकर पराबैंगनी (ultraviolet) विकिरण उत्पन्न करती है। यह विकिरण ट्यूब की आंतरिक दीवार पर लगे फॉस्फर कोटिंग (phosphor coating) से टकराता है, जिससे फॉस्फर दृश्य प्रकाश (visible light) उत्पन्न करता है।

33. सामान्य ट्यूबलाइट में कौन-सी गैस होती है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (c) आर्गन के साथ मरकरी वेपर
Solution:सामान्य ट्यूबलाइट में आर्गन के साथ मरकरी वेपर (पारे की वाष्प) होती है। ट्यूबलाइट के अंदर कम दबाव पर आर्गन गैस और पारे की थोड़ी मात्रा भरी जाती है। जब बिजली प्रवाहित होती है, तो यह मिश्रण पराबैंगनी विकिरण उत्पन्न करता है, जो ट्यूब की भीतरी सतह पर लगे फॉस्फर पदार्थ को उत्तेजित करता है और प्रकाश उत्पन्न करता है।

34. ट्यूब लाइट में निम्न दाब पर कौन-सी गैस भरी जाती है? [UttarakhandP.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) ऑर्गन और नियॉन
Solution:ट्यूबलाइट में निम्न दाब पर आर्गन और नियॉन के मिश्रण के साथ पारे की वाष्प भरी जाती है। दिए गए विकल्पों में, 'आर्गन और नियॉन' और 'नियॉन और पारद वाष्प' दोनों ही सही हो सकते हैं, लेकिन सबसे सटीक उत्तर यह है कि इसमें पारे की वाष्प और कोई एक अक्रिय गैस, जैसे आर्गन या नियॉन भरी जाती है। हालांकि, अधिकांश आधुनिक ट्यूबलाइट्स में आर्गन और पारे की वाष्प का उपयोग किया जाता है।

35. ट्यूब लाइट में भरी होती है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

Correct Answer: (e) (b & c)
Solution:ट्यूब लाइट में कम दाब पर पारे की वाष्प तथा एक अक्रिय गैस मुख्यतः ऑर्गन भरी होती है। साथ ही ट्यूब लाइट में प्रयुक्त कांच की आंतरिक सतह फॉस्फर पाउडर से लेपित रहती है।

36. प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है- [U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (d) निऑन
Solution:प्रकाश सजावट और विज्ञापन के लिए उपयोग होने वाली विसर्जन नलिकाओं (discharge tubes) में निऑन गैस का प्रयोग किया जाता है। नियॉन गैस से भरी ट्यूब से जब विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो यह एक चमकदार नारंगी-लाल रंग का प्रकाश उत्पन्न करती है। नियॉन गैस के अलावा, अन्य अक्रिय गैसों का भी उपयोग किया जाता है, जिनसे अलग-अलग रंग के प्रकाश उत्पन्न होते हैं।