Correct Answer: (c) एसीटिक अम्ल - दही
Solution:एस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन सी) ताजी सब्जियों एवं साइट्रस फलों जैसे- नींबू में पाया जाता है, माल्टोस माल्ट में उपस्थित होता। किसी अन्न को अंकुरित कराकर, फिर उसे गरम हवा की सहायता से सुखाने से प्राप्त उत्पाद को माल्ट कहते हैं। दही में एसीटिक अम्ल नहीं बल्कि लैक्टिक अम्ल मिलता है। लाल चींटियों में फॉर्मिक अम्ल उपस्थित होता है।