D. कार्बनिक अम्ल

Total Questions: 27

21. सिरका निम्न में से किस एक का जलीय घोल है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2009 I.A.S. (Pre) 1993 42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

Correct Answer: (d) एसीटिक अम्ल का
Solution:एसीटिक अम्ल (CH, COOH) या एथेनोइक अम्ल एक कार्बनिक अम्ल है, जो सिरके के खट्टे स्वाद तथा तीखी गंध के लिए उत्तरदायी है। सिरके के भीतिक एवं रासायनिक गुणों से इस बात की पुष्टि होती है कि वह एसीटिक अम्ल का जलीय घोल है। इसका निर्माण ऐथेनाल के किण्वन से किया जाता है।

22. सिरके में कौन-सा अम्ल पाया जाता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) एसीटिक अम्ल
Solution:किसी भी शर्करायुक्त विलयन के मदिराकरण के अनंतर अम्लीय किण्वन से सिरका प्राप्त होता है। सिरके में मुख्यतः एसीटिक अम्ल पाया जाता है। यह एक परिरक्षक के रूप में प्रयुक्त होता है।

23. सिरका का रासायनिक नाम है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) एसीटिक अम्ल
Solution:सिरका का निर्माण फलों के शर्करायुक्त रस के किण्वन (Fermentation) के फलस्वरूप होता है। सिरका एसीटिक अम्ल का तनु विलयन होता है। भोजन के लिए प्रयुक्त सिरके में 4 से 8 प्रतिशत तक एसीटिक अम्ल होता है।

24. सिरके का रासायनिक नाम है - [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) एसीटिक अम्ल
Solution:सिरका का निर्माण फलों के शर्करायुक्त रस के किण्वन (Fermentation) के फलस्वरूप होता है। सिरका एसीटिक अम्ल का तनु विलयन होता है। भोजन के लिए प्रयुक्त सिरके में 4 से 8 प्रतिशत तक एसीटिक अम्ल होता है।

25. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

A. गन्ने के रस को किण्वित करने पर सिरका बनता है।

B. सिरके में एसीटिक अम्ल उपस्थित होता है।

C. सिरके में उपस्थित अम्ल, बेजोइक अम्ल होता है।

D. सिरका एक परिरक्षक के रूप में प्रयुक्त होता है।

 

Correct Answer: (a) A, B, D
Solution:सिरका का निर्माण फलों के शर्करायुक्त रस के किण्वन (Fermentation) के फलस्वरूप होता है। सिरका एसीटिक अम्ल का तनु विलयन होता है। भोजन के लिए प्रयुक्त सिरके में 4 से 8 प्रतिशत तक एसीटिक अम्ल होता है।

26. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 20]

Correct Answer: (a) ग्लाइसिन
Solution:ग्लाइसिन एक कार्बनिक यौगिक है, जिसका सूत्र NH, CH, COO है। यह सामान्यतः प्रोटीन में पाए जाने वाले 20 अमीनो अम्लों में सब छोटा होता है। यह ऑप्टिकली सक्रिय नहीं होता है।

27. कथन (A) : फॉर्मिक एसिड, एसीटिक एसिड से अधिक तेज अम्ल है। [I.A.S. (Pre) 1998]

कारण (R) : फॉर्मिक एसिड ऑर्गेनिक एसिड है।

कूट :

Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
Solution: