D. अम्ल, क्षार तथा लवण

Total Questions: 51

51. आयनी यौगिकों से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए - [I.A.S. (Pre) 2003]

1. आयनी यौगिक एल्कोहॉल में अविलेय होते हैं।

2. ठोस अवस्था में आयनी यौगिक विद्युत के उत्तम चालक होते हैं।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:आयनी यौगिक (Ionic compounds) वे यौगिक होते हैं जो आयनों के बीच वैद्युत-स्थैतिक आकर्षण बल (electrostatic force of attraction) से बनते हैं। इन कथनों पर विचार करते हैं:

आयनी यौगिक एल्कोहॉल में अविलेय होते हैं: यह कथन सही है। आयनी यौगिक ध्रुवीय (polar) विलायकों, जैसे जल में घुलनशील होते हैं, क्योंकि जल का अणु भी ध्रुवीय होता है। "समान को समान घोलता है" (like dissolves like) के सिद्धांत के अनुसार, आयनी यौगिक ध्रुवीय विलायकों में आसानी से घुल जाते हैं। एल्कोहॉल, हालांकि कुछ हद तक ध्रुवीय होता है, लेकिन जल की तुलना में कम ध्रुवीय होता है, इसलिए आयनी यौगिक इसमें अविलेय होते हैं।

ठोस अवस्था में आयनी यौगिक विद्युत के उत्तम चालक होते हैं: यह कथन गलत है। ठोस अवस्था में, आयनी यौगिकों में आयन स्थिर जालक (lattice) में मजबूती से बंधे होते हैं और गति करने के लिए स्वतंत्र नहीं होते हैं। विद्युत का चालन मुक्त आवेश वाहकों (free charge carriers) की गति के कारण होता है। हालांकि, पिघली हुई (molten) अवस्था में या जलीय घोल में, आयन गति करने के लिए स्वतंत्र होते हैं, जिससे ये विद्युत के उत्तम चालक बन जाते हैं।

दिए गए कथनों में से, केवल पहला कथन सही है। अतः, सही विकल्प (a) केवल 1 है।