E. विस्फोटक पदार्थ

Total Questions: 11

11. डायनामाइट के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक (Chemical) है- [Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

Correct Answer: (c) ग्लाइसेराल ट्राईनाइट्रेट
Solution:डायनामाइट का आविष्कार अल्फ्रेड नोबेल ने किया था। यह एक विस्फोटक है जिसमें मुख्य घटक नाइट्रोग्लिसरीन होता है। नाइट्रोग्लिसरीन का रासायनिक नाम ग्लाइसेराल ट्राईनाइट्रेट है।

डायनामाइट के निर्माण में, ग्लाइसेराल ट्राईनाइट्रेट को एक निष्क्रिय शोषक पदार्थ (जैसे किज़ेलगुर या लकड़ी का बुरादा) में अवशोषित किया जाता है। इससे यह एक पेस्ट जैसा पदार्थ बन जाता है जो नाइट्रोग्लिसरीन की तुलना में अधिक स्थिर और सुरक्षित होता है।