FEMALE MPHW (स्वास्थ्य विभाग) परीक्षा 2016Total Questions: 8051. निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ होता है कार्य बिगाड़ना?(1) मारा मारा फिरना(2) लाल पीला होना(3) रोड़ा अटकाना(4) लुटिया डुबानाCorrect Answer: (4) लुटिया डुबानाSolution:लुटिया डुबाना मुहावरे का अर्थ कार्य बिगाड़ना होता है।52. निम्न में कौन सी वर्तनी सही हैं?(1) पथरिला(2) नैसर्गीक(3) प्रामाणिक(4) प्रत्याशीतCorrect Answer: (3) प्रामाणिकSolution:अशुद्ध शब्दशुद्ध शब्दपथरिलापथरीलानैसर्गीकनैसर्गिकप्रत्याशीतप्रत्याशित53. 'काली घटा का घमंड घटा' में कौन-सा अलंकार है?(1) यमक अलंकार(2) उत्प्रेक्षा अलंकार(3) रूपक अलंकार(4) अनुप्रास अलंकारCorrect Answer: (1) यमक अलंकारSolution:यमक अलंकार - जहाँ कोई शब्द एक से अधिक बार आये और प्रत्येक स्थान पर भिन्न-भिन्न अर्थ दे, वहाँ यमक अलंकार होता है। यमक का अर्थ ही होता 'है- दो। जैसे-जेते तुम तारे, तेते नभ में न तारे हैं।यहाँ 'तारे' शब्द दो बार आया है। परन्तु अर्थ अलग-अलग है।54. निम्न में से कौन-सा समास अव्ययीभाव का उदाहरण नहीं है?(1) सेनापति(2) भरपेट(3) प्रतिदिन(4) आजीवनCorrect Answer: (1) सेनापतिSolution:अव्ययीभाव समास- जिस समास में पूर्वपद अव्यय हो, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। जैसे-अव्ययविग्रहप्रतिदिनप्रति + दिन. (दिन दिन)भरपेटभर + पेट (पेट भर)आजीवनआ + जीवन (जीवन तक)55. समयानुसार किस समास का उदाहरण है?(1) कर्मधारय समास(2) द्विगु समास(3) तत्पुरुष समास(4) अव्ययीभाव समासCorrect Answer: (3) तत्पुरुष समासSolution:तत्पुरुष समास- जिस समास में पूर्वपद विशेषण होने के कारण गौण तथा उत्तरपद विशेष्य होने के कारण प्रधान होता है, उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। जैसे-समयानुसार → समय के अनुसार स्नानगृह → स्नान के लिए गृह56. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?(1) लता कितनी मधुर गाती है।(2) श्रीकृष्ण के अनेकॉनम हैं।(3) मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।(4) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।Correct Answer: (4) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।Solution:शुद्ध वाक्य- मैं आपके दर्शन करने आया हूँ57. कुतुबमीनार किसने बनवाया था?(1) मोहम्मद हुसैन(2) शाहजहाँ(3) हुमायूँ(4) कुतुबुद्दीन ऐबकCorrect Answer: (4) कुतुबुद्दीन ऐबकSolution:सूफी सन्त कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की स्मृति में कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1199 ई. में कुतुबुमीनार की स्थापना की किन्तु इसे 1232 ई. में इल्तुतमिश ने पूरा करवाया।58. यदि किरण उत्तर की तरह 9 मीटर और पश्चिम की तरफ 12 मीटर चलती है तो जहाँ से उसने चलना शुरू किया उस बिंदु से उसकी दूरी कितनी हैं?(1) 15 मीटर(2) 20 मीटर(3) 25 मीटर(4) 30 मीटरCorrect Answer: (1) 15 मीटरSolution:AC = √(AB² + BC²) AC = √(9)² + (12)²) AC = √81 + 144) = √225 = 15 मी.59. एक आदमी की धारा के साथ गति 15 किमी. प्रति घंटा है और धारा की गति 2.5 किमी. प्रति घंटा है तो आदमी की गति धारा के विरुद्ध क्या होगी।(1) 12.5 किलोमीटर प्रति घंटा(2) 9 किलोमीटर प्रति घंटा(3) 10 किलोमीटर प्रति घंटा(4) 85 किलोमीटर प्रति घंटाCorrect Answer: (3) 10 किलोमीटर प्रति घंटाSolution:आदमी की धारा के साथ गति = 15 किमी. प्रति घंटाधारा की गति = 2.5 किमी. प्रति घंटा∴ धारा की गति = 1/2 (धारा के साथगति - धारा के विपरीत गति)= 2.5 = 1/2 (15-धारा के विपरीत गति)= धारा के विपरीत गति = 15-5 = 10 किमी. प्रति घंटा60. एक घंटे की क्या दशमलव एक सेकण्ड है?(1) .000126(2) .00027(3) .0025(4) .0256Correct Answer: (2) .00027Solution:अभीष्ट भाग= 1 / (60 × 60) = 1 / 3600 = 0.00027Submit Quiz« Previous12345678Next »