Correct Answer: (1) वात्सल्य रस
Solution:छोटे-छोटे बच्चों के सौंदर्य, उनकी तोतली बोली, उनकी चेष्टाओं, उनके कार्यकलाप आदि को देखकर बरबस मन उनकी ओर खींच जाता है। फलतः मन में उनके प्रति जो स्नेह उत्पन्न होता है उसी से वात्सल्य रस की निर्मिति होती है। उपरोक्त पंक्ति कृष्ण भक्त कवि सूरदास द्वारा रचित है।