Haryana Patwari Exam, 2015

Total Questions: 100

21. 'इत्यादि' शब्द का सही संधि-विच्छेद है

Correct Answer: (1) इति आदि
Solution:इति + आदि = इत्यादि।
यण संधि 'इ' के बाद इन दोनों से भिन्न कोई भी स्वर हो तो 'इ', 'ई' का 'य' हो जाता है, 'उ', 'अ' के बाद इनसे भिन्न कोई भी स्वर हो तो 'उ', 'ऊ' का 'व' हो जाता है तथा 'ऋ' के बाद इससे भिन्न कोई स्वर हो तो 'ऋ' का 'र' हो जाता है, जैसे:
  • यदि + अपि = यद्यपि
  • इति + आदि = इत्यादि
  • प्रति + उत्तर = प्रत्युत्तर
  • प्रति + एक = प्रत्येक

22. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

Correct Answer: (4) प्रतिद्वन्द्विता
Solution:'प्रतिद्वंद्विता' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।

23. 'इष्ट' का विलोमार्थक शब्द है

Correct Answer: (2) अनिष्ट
Solution:'इष्ट' का विलोमार्थक शब्द 'अनिष्ट' है।

24. निम्नलिखित पंक्ति में अलंकार को पहचानिए :

'तरनि तनूजा तर तमाल तरूवर बहु छाए'

Correct Answer: (1) अनुप्रास
Solution:किस रचना में व्यंजन वर्णों की दो या दो से अधिक बार आवृत्ति होती है वहाँ 'अनुप्रास अलंकार' होता है। यहाँ व्यंजनों की आवृत्ति के कारण काव्य में चमत्कार उत्पन्न होता है। 'तरनि तनूजा तट-तमाल तरुवर बहु छाए'। उपर्युक्त पंक्तियों में 'त' वर्ण की आवृत्ति है।

25. निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौन-सा है?

Correct Answer: (1) धात्रिय
Solution:'क्षत्रिय' उपसर्ग रहित शब्द है।

26. 'पित्रादेश' में संधि है

Correct Answer: (1) यण संधि
Solution:पितृ + आदेश = पित्रादेश वाक्य संधि का उदाहरण है।

27. 'घाट-घाट का पानी पीना' मुहावरे का अर्थ है

Correct Answer: (1) बहुत अनुभवी होना
Solution:'घाट-घाट का पानी पीना' मुहावरे का अर्थ 'बहुत अनुभवी होना' है। उस वृद्ध आदमी का मजाक मत उड़ाओ, उसने घाट-घाट का पानी पिया है।

28. Which of the following amendments of the constitution has established a three-tier Panchayati Raj system in the state?

Correct Answer: (3) 73
Solution:The 73rd constitutional Amendment, 1992 added a new part IX to the constitution titled "The Panchayats" covering provisions from Article 243 to 243(O) and a new 11th schedule covering 29 subjects within the functions of the Panchayats.

29. When was the Environment Protection Act implemented?

Correct Answer: (1) 1986
Solution:Environment Protection Act, 1986, with 26 sections, is an Act of the Parliament of India. This act empowers authorities to handle issues related to pollution and helps maintain environmental balance.

30. Where is the Indian Agriculture Research Institute (IARI) located?

Correct Answer: (2) In New Delhi
Solution:The Indian Agricultural Research Institute is in New Delhi, commonly known as the Pusa Institute. This is India's prime national institution for agricultural research, education, and extension. This institution was formed in 1905 in Pusa, Bihar.