Correct Answer: (2) रमेश कुंतल मेघ
Solution:पंचकूला निवासी हिन्दी समीक्षक रमेश कुन्तल मेघ ने दिसम्बर, 2017 में वर्ष 2017 के लिए प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त किया। उन्हें साहित्यिक आलोचना 'विश्व मिथक सरित सागर' की रचना के लिए सम्मान मिला। उन्हें पुरस्कार में एक उत्कीर्ण ताम्बे की पट्टिका, एक शॉल और 1 लाख रुपये का चेक 12 फरवरी, 2018 को प्रदान किया गया।