HSSC क्लर्क परीक्षा (20.11.2016) प्रथम पाली Total Questions: 5021. कारगिल विजय दिवस प्रति वर्ष मनाया जाता है?(1) 23 जुलाई(2) 24 जुलाई(3) 25 जुलाई(4) 26 जुलाईCorrect Answer: (4) 26 जुलाईSolution:कारगिल विजय दिवस प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। कारगिल का युद्ध लगभग दो माह तक भारत एवं पाकिस्तान के बीच लड़ा गया। इस युद्ध में भारत विजयी रहा।22. भारत का प्रथम भूमिगत संग्रहालय निम्न में से किस शहर में खोला जाएगा?(1) जयपुर(2) नई दिल्ली(3) अहमदाबाद(4) पटनाCorrect Answer: (2) नई दिल्लीSolution:भारत का प्रथम भूमिगत संग्रहालय नई दिल्ली में खोला जाएगा।23. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाधीनता दिवस के 70 वर्षों की प्रतिष्ठा के लिए 15 से 23 अगस्त तक आयोजित तिरंगा यात्रा के लिए विषय धुन जारी की। विषय धुन '70 साल आजादी याद करो कुर्बानी' की रचना किसने की?(1) गुलजार(2) जावेद अख्तर(3) भीमराव पंचाल(4) गजल श्रीनिवासCorrect Answer: (4) गजल श्रीनिवासSolution:विषय धुन '70 साल आजादी याद करो कुर्बानी' की रचना गजल श्रीनिवास द्वारा की गई है। इनका वास्तविक नाम केसीराजू श्रीनिवास है।24. पेमा खाण्डू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्य-मंत्री के रूप में शपथ ली ?(1) 17 जुलाई, 2016 को(2) 10 अगस्त, 2016 को(3) 17 जून, 2016 को(4) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (1) 17 जुलाई, 2016 कोSolution:वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (2017-18) पेमा खांडू हैं।25. किस देश में रियो ओलंपिक गेम्स 2016 हुए?(1) भारत(2) जापान(3) ब्राजील(4) इटलीCorrect Answer: (3) ब्राजीलSolution:रियो ओलंपिक खेल 2016 का आयोजन ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हुआ 26. था। अगले ओलंपिक खेल 2020 में टोक्यो (जापान) में आयोजित होगा।26. यदि श्रेणी 5981327438 में प्रथम एवं द्वितीय अंक आपस में बदल दिए जाए और तृतीय तथा चतुर्थ, पाँचवीं तथा छठा और ऐसे ही आगे तो आपकी बायीं ओर को गणना करने पर सातवां अंक कौन सा आएगा?(1) 1(2) 4(3) 7(4) 8Correct Answer: (4) 8Solution:27. एक कैमरे के सामने एक कतार में, मि. X मध्य में बैठे एक व्यक्ति के बायीं ओर परंतु मि. Y की दायीं ओर बैठे हैं। मि. p. मि. z की दायीं ओर तथा मि. R मि. p की दायीं ओर बैठे हैं। मि. R मध्य में बैठे व्यक्ति से दूसरे स्थान पर है। कौन सा व्यक्ति मध्य में बैठा है।(1) मि. x(2) मि. y(3) मि. z(4) मि. RCorrect Answer: (3) मि. zSolution:28. सही विकल्प का चयन कीजिए:पूडल: कुत्ता :: मूस : ? (1) बत्तख(2) गर्दभ(3) मुर्गी(4) हिरणCorrect Answer: (4) हिरणSolution:जिस प्रकार पूडल, कुत्ते की एक प्रजाति है। उसी प्रकार मूस, हिरण की एक प्रजाति है।29. निम्नलिखित चार शब्दों में तीन किसी प्रारूप में एक समान है तथा चौथा भिन्न है। उस विषम शब्द का चयन कीजिए।(1) अकबर(2) जहाँगीर(3) शाहजहाँ(4) विक्रमादित्यCorrect Answer: (4) विक्रमादित्यSolution:विक्रमादित्य मुगल नहीं हैं।क्योंकि अकबर, शाहजहाँ, जहाँगीर मुगल वंश से संबंधित हैं जबकि विक्रमादित्य गुप्त वंश से हैं। यह चंद्रगुप्त द्वितीय द्वारा धारण की गई एक उपाधि है।30. दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद का चयन कीजिए। (1) K25P(2) L25P(3) L250(4) L27PCorrect Answer: (3) L250Solution:30. (3)-3 -3 -3 C4X. F9U. 116 R.? 25 0 2 3 42 52L250Submit Quiz« Previous12345Next »