HSSC क्लर्क परीक्षा ( 22.09.2019) द्वितीय पाली

Total Questions: 90

71. दि घनीय समीकरण 4x³ + 20x² - 23x + 6 = 0 के मूलों में से एक मूल -6 है, तो अन्य दो मूल क्या है?

Correct Answer: (1) 1/2, 1/2
Solution:

समीकरण 4x³ + 20x² - 23x + 6 = 0 का एक मूल - 6 है।

∴ यह समीकरण (x + 6) से पूर्णतः विभाज्य है।

∴ 4x² - 4x + 1 = 0

⇒ (2x - 1)² = 0

⇒ x = 1/2, 1/2

72. एक वस्तु के 5 किग्रा. को 100 रुपए प्रति किग्रा की दर से खरीदा जाता है, 6 किग्रा. को 110 रुपए प्रति किग्रा और 9 किग्रा. को 120 रुपए प्रति किग्रा की दर से खरीदा जाता है। वस्तु का प्रति किग्रा. औसत मूल्य है

Correct Answer: (2) 112 रुपए प्रति किग्रा.
Solution:

औसत मूल्य

= (100 * 5 + 110 * 6 + 9 * 120) / (5 + 6 + 9) रुपये/किग्रा.

= (500 + 660 + 1080)/20 रुपए/किग्रा.

= 2240/20 रुपए

= 112 रुपए/किग्रा.

73. हरियाणा विधान मंडल के पास उन कानूनों को पारित करने की शक्ति है जो संविधान की ....... अनुसूची में हैं।

Correct Answer: (3) सातवीं
Solution:हरियाणा एक राज्य है; इसलिए, यह भारत की संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत दी गई राज्य सूचियों पर कानून बना सकता है। राज्य सूची या सूची- II में 61 वस्तुओं की सूची है (शुरुआत में सूची में 66 आइटम थे)। विधायी खंड को तीन सूचियों में बांटा गया हैः संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची।

74. हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्र की मृदा ....... है।

Correct Answer: (2) चट्टानी
Solution:हिमाचल की ओर से हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्र में चट्टानी और रेतीली मिट्टी वाले क्षेत्र जुड़े हैं। यह इसलिए है क्योंकि महान हिमालय की शिवालिक श्रेणी चट्टानों के जमने से बनी है। यहाँ तक की हरियाणा में अरावली पहाड़ियों से सटे क्षेत्रों में चट्टानी मिट्टी शामिल है।

75. Identify the grammatically wrong setence and select that option as answer.

Correct Answer: (3) Each man and each woman have a vote.
Solution:Each man and each woman
→ Singular subject
शुद्ध वाक्य है :
Each man and each woman has a vote.

76. Identify the grammatically wrong setence and select that option as answer.

Correct Answer: (2) Scarcely I had reached the station when the train steamed out.
Solution:यहाँ, inversion यानी subject के पूर्व verb का प्रयोग होगा।

शुद्ध वाक्य है : Scarcely had I reached......

77. Identify the underlined words in the following sentences.

He signed the letter.

Correct Answer: (1) verb
Solution:Subject + verb + object

Signed ⇒ verb

78. Identify the underlined words in the following sentences.

This is the desk which he invariably wrote at.

Correct Answer: (2) preposition
Solution:At is a preposition.

79. Fill in the blank from the given choices and Select that option as the answer.

She has a headache but he has got ....... appendicitis.

Correct Answer: (1) no article
Solution:रोग के पूर्व article का प्रयोग नहीं होता।

80. The question gives a word followed by four choices. From the choices select the most suitable synonym (word which means the same) for the main word and select its corresponding digit as your answer.

AVARICIOUS

Correct Answer: (1) Greedy
Solution:Avaricious (Adjective) = लालची, धन-लोलुप (greedy of gain; showing an extremely strong wish to get or keep money or possessions; acquisitive). वाक्य में प्रयोग देखें :
She turned out to be a crafty and avaricious politician.