HSSC क्लर्क परीक्षा ( 22.09.2019) द्वितीय पाली

Total Questions: 90

81. Select the word which is most opposite in meaning to the word.

DIMINISH

Correct Answer: (2) augment
Solution:Diminish (Verb) = कम होना या करना (decrease; reduce; lessen).
Augment (Verb) = बढ़ाना, वृद्धि
करना (to increase the size or value of something).

वाक्य में प्रयोग देखें :
We have seen our house diminish greatly in value over the last six months.
We would have to find work to augment his income.
Swell up = फूलना/फुलाना (to become larger and rounder than usual; to (cause to) increase in size or amount).
वाक्य में प्रयोग देखें :
My foot swelled up to three times the normal size when it was stung by a wasp.

82. Read the sentence to find out whether there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The option of that part is the answer.

I (A)/have been wondering (B)/ whether you will be (C)/ free this evening (D).

Correct Answer: (1) B
Solution:was wondering if/ whether - used to ask someone politely if they would like to do something.
वाक्य में प्रयोग देखें :
I was wondering if you'd like to come to dinner.

83. 'घी' शब्द का प्रयोग ....... लिंग में होता है।

Correct Answer: (3) पुल्लिंग
Solution:'घी' शब्द का प्रयोग 'पुल्लिंग' में होता है। हिन्दी में प्रायः दो लिंग स्त्रीलिंग तथा पुल्लिंग होते हैं जबकि संस्कृत में तीन लिंग-स्त्रीलिंग, पुल्लिंग तथा नपुंसक लिंग होता है।

84. निम्नलिखित में से कौन-सी कहावत का अर्थ है-

'कहीं ठिकाना न होना'।

Correct Answer: (3) दोनों नावों पर पैर रखना
Solution:'कहीं ठिकाना न होना'? कहावत का अर्थ है-दो नावों पर पैर रखना।

85. जोड़कर लिखिएः

कारकविभक्तियाँ
(अ) कर्तामें, पर
(आ) कर्मसे
(इ) करणको
(ई) अधिकरणने

कूटः

(1)
(2)
(3)
(4)

 

Correct Answer: (3)
Solution:सही सुमेलन है -
कारकविभक्तियाँ
(अ) कर्ताने
(आ) कर्मको
(इ) करणसे
(ई) अधिकरणमें, पर

86. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द चुनिए।

Correct Answer: (1) पक्षी
Solution:दिए गये विकल्पों में 'पक्षी' पुल्लिंग है जबकि सुगंध, माता, कुर्सी स्त्रीलिंग हैं।

87. देवनागरी लिपि में कुल (विसर्ग और अनुस्वार सहित) कितने स्वर माने गए हैं?

Correct Answer: (3) 13
Solution:देवनागरी लिपि में कुल (विसर्ग एवं अनुस्वार सहित) स्वर 13 हैं।
(उदाहरण- अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः)

88. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुवचन रूप अशुद्ध है?

Correct Answer: (1) काके
Solution:दिए गए शब्दों में अशुद्ध बहुवचन रूप 'काके' हैं।

89. पदों का वह समूह जिसके द्वारा हम कोई पूरी बात कहते हैं वह है :

Correct Answer: (1) वाक्य
Solution:पदों का वह समूह जिसके द्वारा हम कोई पूरी बात कहते हैं उसे वाक्य कहते हैं।

90. किस शब्द में वृद्धि संधि है?

Correct Answer: (4) सदैव
Solution:'सदैव' में वृद्धि संधि है।

[सदा + एव → सदैव, (आ + ए → ऐ:)]