Correct Answer: (1) मार्च
Solution:असहयोग आंदोलन के दौरान 30 मार्च, 1919 को पानीपत सहित पंजाब के कई जिलों में आशिक हड़ताल हुई। शहर में एक बैठक भी हुई थी। करनाल के बाजार में शांति के अपील के लिए उर्दू में हस्तलिखित प्रति देखी गई। 6 अप्रैल, 1919 को हड़ताल का निरीक्षण करने के लिए 4 और 5 अप्रैल को करनाल में सामूहिक बैठकें की गई। करनाल में हड़ताल सफल रहा जबकि पानीपत में असफल। हालांकि, 9 अप्रैल को पानीपत में रामनवमी मना तथा गाँधीजी के सम्मान में हिन्दुओं और मुसलमानों ने रथ यात्रा निकाली एवं प्रदर्शन किया। 11 अप्रैल को गाँधीजी के गिरफ्तारी के खिलाफ पूर्ण हड़ताल हुआ।