Solution:ख्वाजा अलताफ हुसैन हाली हरियाणा के पानीपत जिला में पैदा हुए एक प्रसिद्ध कवि, प्रखर विद्वान और उर्दू समीक्षक थे।• उन्हें उर्दू, फारसी और अरबी का अच्छा ज्ञान था।
• उनकी गद्य और काव्य कृति 'तिरिया के मजमून', 'मजलिस उलनिसा', 'माजमीन-ए-हाली', 'हयात-ए-सादी', 'मुकदम-ए-शेर-ओ-शायरी', 'यादगार-ए-गालिब', 'दीवान-ए-हाली' और 'रूबाइयात-ए-हाली' थी।