HSSC कांस्टेबल परीक्षा (2)

Total Questions: 100

91. Complete the sentences selecting correct option : []

As soon as the speech started

Correct Answer: (2) the demonstrators rushed to the platform
Note:

As soon as the speech start- ed, the demonstrators rushed to the platform. No sooner did the speech start than the demonstrators rushed to the platform.

92. Complete the sentences selecting correct option : []

We are so late

Correct Answer: (4) that we cannot catch the train
Note:

We are too late to catch the train.

We are so late that we cannot catch the train.

93. Select the correct indirect speech for the following: []

The master says "Have you seen the map ?"

Correct Answer: (3) The master inquires if he has seen the map.
Note:

says ⇒ inquires

connective ⇒ if

You ⇒ he

Interrogative ⇒ assertive

94. Select the correct indirect speech for the following: []

He said "Be quiet and listen to my words".

Correct Answer: (3) He urged them to be quiet and listen to his words.
Note:

It is an imperative sentence.

said ⇒ urged

connective ⇒ to

my ⇒ his

95. 'जो किसी का उपकार न माने' उसे कहते हैं : []

Correct Answer: (3) कृतघ्न
Note:

जो किए गए उपकारों को नहीं मानता है उसे 'कृतघ्न' कहते हैं।

कृतज्ञ : किए गए उपकारों को मानने वाला।

नास्तिक : ईश्वर को नहीं मानने वाला।

सर्वज्ञ : जो सबकुछ जानता हो।

96. 'राम खाना खायेगा' इस वाक्य का कर्मवाच्य रूप है : []

Correct Answer: (1) राम से खाना खाया जायेगा
Note:

दिए गए वाक्य का 'कर्मवाच्य' रूप है-
राम से खाना खाया जायेगा।
हिन्दी व्याकरण के अनुसार वाच्य के तीन प्रकार हैं-
(i) कर्तृ वाच्य - जहाँ कर्त्ता की प्रधानता हो।
(ii) कर्म वाच्य - जहाँ कर्म की प्रधानता हो।
(iii) भाव वाच्य - जहाँ वाक्य में भाव की प्रधानता हो।

97. 39 को हिन्दी में कहते हैं []

Correct Answer: (4) उनतालीस
Note:

39 को हिन्दी में उनतालीस कहते हैं। जबकि 19 → उन्नीस, 49 → उनचास, उन्यासी → 79 कहते हैं।

98. "कुत्ते ने बिल्ली को मारा"। इस 'वाक्य में "बिल्ली में" कौन-सा कारक है ? []

Correct Answer: (2) कर्म कारक
Note:

उपर्युक्त वाक्य में 'बिल्ली को' में कर्मकारक प्रयुक्त हुआ है। हिन्दी व्याकरण के अनुसार 8 कारक होते हैं जिनके चिह्न निम्नानुसार हैं- कर्ता- ने, कर्म-को, करण-से, संप्रदान-को, के लिए, अपादान - से (अलगाव), संबंध - का, के, की, अधिकरण- में, पै, पर, संबोधन'- हे, अरे! आदि।

99. इनमें विशेषण है : []

Correct Answer: (4) गोल
Note:

विकल्प में वर्णित 'गोल' शब्द विशेषण है।

'विशेषण- वह शब्द है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाता है।

100. 'शेर' शब्द का स्त्रीलिंग रूप है : []

Correct Answer: (3) शेरनी
Note:

'शेर' का स्त्रीलिंग रूप 'शेरनी' होता है।