HSSC कांस्टेबल परीक्षा (23.12.2018) द्वितीय पाली

Total Questions: 100

91. Directions (91-92) : Complete the sentences selecting correct option :

As soon as the speech started

Correct Answer: (2) the demonstrators rushed to the platform
Solution:As soon as the speech started, the demonstrators rushed to the platform. No sooner did the speech start than the demonstrators rushed to the platform.

92. We are so late

Correct Answer: (4) that we cannot catch the train
Solution:We are too late to catch the train.

We are so late that we cannot catch the train.

93. Directions (93-94) : Select the correct indirect speech for the following:

The master says "Have you seen the map ?"

Correct Answer: (3) The master inquires if he has seen the map.
Solution:says ⇒ inquires

connective ⇒ if

You ⇒ he

Interrogative ⇒ assertive

94. He said "Be quiet and listen to my words".

Correct Answer: (3) He urged them to be quiet and listen to his words.
Solution:It is an imperative sentence.

said ⇒ urged

connective ⇒ to

my ⇒ his

95. 'जो किसी का उपकार न माने' उसे कहते हैं :

Correct Answer: (3) कृतघ्न
Solution:जो किए गए उपकारों को नहीं मानता है उसे 'कृतघ्न' कहते हैं।

कृतज्ञ : किए गए उपकारों को मानने वाला।

नास्तिक : ईश्वर को नहीं मानने वाला।

सर्वज्ञ : जो सबकुछ जानता हो।

96. 'राम खाना खायेगा' इस वाक्य का कर्मवाच्य रूप है :

Correct Answer: (1) राम से खाना खाया जायेगा
Solution:दिए गए वाक्य का 'कर्मवाच्य' रूप है-
राम से खाना खाया जायेगा।
हिन्दी व्याकरण के अनुसार वाच्य के तीन प्रकार हैं-
(i) कर्तृ वाच्य - जहाँ कर्त्ता की प्रधानता हो।
(ii) कर्म वाच्य - जहाँ कर्म की प्रधानता हो।
(iii) भाव वाच्य - जहाँ वाक्य में भाव की प्रधानता हो।

97. 39 को हिन्दी में कहते हैं

Correct Answer: (4) उनतालीस
Solution:39 को हिन्दी में उनतालीस कहते हैं। जबकि 19 → उन्नीस, 49 → उनचास, उन्यासी → 79 कहते हैं।

98. "कुत्ते ने बिल्ली को मारा"। इस 'वाक्य में "बिल्ली में" कौन-सा कारक है ?

Correct Answer: (2) कर्म कारक
Solution:उपर्युक्त वाक्य में 'बिल्ली को' में कर्मकारक प्रयुक्त हुआ है। हिन्दी व्याकरण के अनुसार 8 कारक होते हैं जिनके चिह्न निम्नानुसार हैं- कर्ता- ने, कर्म-को, करण-से, संप्रदान-को, के लिए, अपादान - से (अलगाव), संबंध - का, के, की, अधिकरण- में, पै, पर, संबोधन'- हे, अरे! आदि।

99. इनमें विशेषण है :

Correct Answer: (4) गोल
Solution:विकल्प में वर्णित 'गोल' शब्द विशेषण है।

'विशेषण- वह शब्द है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाता है।

100. 'शेर' शब्द का स्त्रीलिंग रूप है :

Correct Answer: (3) शेरनी
Solution:'शेर' का स्त्रीलिंग रूप 'शेरनी' होता है।