Correct Answer: (3) ऑक्सीजन
Solution:प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया से पौधे अपने लिए भोजन का निर्माण करते हैं। इस प्रक्रिया में Co₂ का अंतर्ग्रहण तथा 0.₂ को बाहर छोड़ते हैं, जो जीवित प्राणियों के लिए प्राणवायु है। वातावरण में 02 का प्रतिशत 21% तथा CO₂ का 0.03 प्रतिशत है।