HSSC क्लर्क परीक्षा (22.09.2019) प्रथम पाली

Total Questions: 90

71. स्प्रिंग में संग्रहित लोचदार स्थितिज ऊर्जा क्या है, जहाँ बल नियतांक k है ?

Correct Answer: (1) 1/2 kx²
Solution:स्प्रिंग में संग्रहित लोचदार स्थितिज ऊर्जा का बल नियतांक k है:

U_{s}= (1/2) kx²। यह दूरी भी स्प्रिंग को संपीड़ित करने में किए गए काम की एक राशि है।

72. भारत का वह राज्य कौन-सा था जहाँ पर पंचायत चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का पहली बार इस्तेमाल किया गया था ?

Correct Answer: (2) हरियाणा
Solution:इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग पहली बार मई 2010 में हरियाणा के पंचायत चुनावों में किया गया था, जब राज्य के 13 जिलों में स्थानीय निकायों के चुनाव में इसका प्रयोग किया गया था। राजस्थान में भी वर्ष 2010 में ईवीएम उपयोग कर पंचायत चुनाव कराया गया था।

73. अगर ',' का मतलब '-', '>' का मतलब '-' '=' का मतलब '×' और '$' का मतलब '÷', है तो

27 > 81 $ 9 < 6 का मान क्या है ?

Correct Answer: (2) 30
Solution:

27 > 81 $ 9 < 6

⇒ 27 + 81 ÷ 9 - 6

⇒ 27 + 9 - 6 = 30

74. समरूपता पूर्ण कीजिए :

नाटक : निर्देशक :: समाचार-पत्र  ; ?

Correct Answer: (4) संपादक
Solution:निर्देशक वह व्यक्ति है जो नाटक के संचालन के लिए उत्तरदायी होता है तथा कलाकारों को उनकी भूमिका किस प्रकार निभानी है, यह बतलाता है। उसी प्रकार सम्पादक समाचार-पत्र के आलेखों को लिखता और सम्पादित करता है।

75. Fill in the blank with appropriate word from the options:

You have been travelling all day, You ....... be very tired.

Correct Answer: (4) must
Solution:We use must to make an assumption about something that is very likely to be true.
वाक्य में प्रयोग देखें :
You must be so tired after running that marathon.

76. Fill in the blank with appropriate word from the options:

I have lost one of my gloves. I ....... dropped it somewhere.

Correct Answer: (1) must have
Solution:We use must have to show that the action definitely happened.

77. Use appropriate linker to fill in the blank:

He has neither attended the meeting, ....... has he sent a message.

Correct Answer: (1) nor
Solution:Neither ........ nor शुद्ध correlative है।

78. Choose the correct word to fill in the blank.

We must not violate the ....... of law.

Correct Answer: (3) Canons
Solution:Canon (Noun) = सामान्य नियम (a general law, rule, principle).

79. Fill in the blanks with appropriate phrase.

The robbers ....... the defenceless travellers.

Correct Answer: (3) set out
Solution:Set off = यात्रा आरंभ करना (begin a journey; set out).

Set upon = आक्रमण करना (attack violently).

Make out = सफलतापूर्वक हल करना, तरक्की करना (progress; to deal with a situation, usually in a successful way).

80. Choose the part of the following sentence which has an error.

Our happiness or our sorrow is largely due to our own actions.

Correct Answer: (2) No error