HSSC क्लर्क परीक्षा (22.09.2019) प्रथम पालीTotal Questions: 9081. Change the following sentence in simple present tense.They are playing cricket.(1) They played cricket.(2) They have been playing cricket.(3) They have played cricket.(4) They play cricket.Correct Answer: (4) They play cricket.Solution:Present simple में वाक्य की संरचना : Subject + Verb + Object82. Choose the correct indirect form of the following sentence from the given options.She said, "The earth goes round the sun".(1) She said that the earth going round the sun.(2) She said that the earth gone round the sun.(3) She told that the earth go round the sun.(4) She said that the earth goes round the sun.Correct Answer: (4) She said that the earth goes round the sun.Solution:Connective ⇒ thatयह एक सनातन सत्य है। अतः Reported Speech का Tense अपरिवर्तित रहेगा।83. 'उड़ान' शब्द की भाववाचक संज्ञा है(1) उड़ाप(2) उड़ान(3) उड़ाई(4) उड़ाहरCorrect Answer: (2) उड़ानSolution:'उड़ना' शब्द जो कि क्रिया है, उसका भाववाचक संज्ञा रूप 'उड़ान' होगा।संज्ञा के जिस रूप से भाव, विचार आदि का बोध हो, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।84. 'अपने आप यह काम सीख लूँगा।' इस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम है(1) आप(2) काम(3) यह(4) सीखCorrect Answer: (1) आपSolution:प्रस्तुत वाक्य में 'आप' निजवाचक सर्वनाम है। निजवाचक सर्वनाम का रूप 'आप' है, इसके अतिरिक्त स्वयं, खुद जैसे शब्द भी निजता को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त होते हैं85. इनमें से कौन-सा 'तरु' का पर्यायवाची नहीं है?(1) वृक्ष(2) पग(3) विटप(4) द्रुमCorrect Answer: (2) पगSolution:'पग' तरु का पर्यायवाची नहीं है। विकल्प में वर्णित शेष अन्य तरु के पर्यायवाची हैं।86. जोड़कर लिखिए :List - 1List - 2(अ) भूतकाल(क) शायद मैं कल पढूँगा(आ) वर्तमान काल(ख) मैंने पढ़ना शुरू किया था(इ) भविष्यत काल(ग) मैं पढ़ता हूँकूटःअआइ(1)खगक(2)गकख(3)कखग(4)खकग(1)(2)(3)(4)Correct Answer: (1)Solution:सही सुमेलन है-List - 1List - 2(अ) भूतकाल(ख) मैंने पढ़ना शुरू किया था(आ) वर्तमान काल(ग) मैं पढ़ता हूँ(इ) भविष्यत काल(क) शायद मैं कल पढूँगा87. निलिखित में से कौन-सा शब्द व्यंजन संधि से बना है?(1) प्रत्येक(2) महर्षि(3) पवन(4) उद्धारCorrect Answer: (4) उद्धारSolution:उद्धार - 'उत् + हार; यह व्यंजन संधि का उदाहरण है।88. 'उन्नीस' इस शब्द में प्रयुक्त हिन्दी उपसर्ग है(1) उन(2) उन्त(3) उत्(4) उद्Correct Answer: (1) उनSolution:'उन्नीस' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग 'उन' है। 'उपसर्ग' उस शब्दांश को कहते हैं जो किसी शब्द के पूर्व में लगकर शब्द का अन्य विशेष अर्थ प्रकट करता है।89. 'चंद्र + उदय = चंद्रोदय' यहाँ ....... संधि है।(1) वृद्धि(2) यण्(3) दीर्घ(4) गुणCorrect Answer: (4) गुणSolution:90. जोड़कर लिखिएःList - 1List - 2(अ) अव्ययीभाव समास(क) मनमाना(आ) तत्पुरुष समास(ख) सिरकटा(इ) द्वन्द्व समास(ग) यथाविधि(ई) बहुब्रीहि समास(घ) दूध-रोटीकूटःअआइई(1)गघकख(2)गकघख(3)गकखघ(4)गखकघ(1)(2)(3)(4)Correct Answer: (2)Solution:सही सुमेलन है-List - 1List - 2(अ) अव्ययीभाव समास(ग) यथाविधि(आ) तत्पुरुष समास(क) मनमाना(इ) द्वन्द्व समास(घ) दूध-रोटी(ई) बहुब्रीहि समास(ख) सिरकटाSubmit Quiz« Previous123456789