HSSC क्लर्क परीक्षा ( 23.09.2019) प्रथम पालीTotal Questions: 9041. मगध की राजधानी को राजगृह से किस शहर में स्थानांतरित किया गया था ?(1) बनारस(2) पाटलिपुत्र(3) तक्षशिला(4) आगराCorrect Answer: (2) पाटलिपुत्रSolution:'राजगृह' जिसे पूर्व में 'गिरिव्रज' के नाम से जाना जाता था, बिम्बिसार के शासनकाल में मगध की राजधानी गिरिव्रज था। बिम्बिसार ने अपने पुत्र अजातशत्रु को अपना उत्तराधिकारी बनाया, जिन्होंने गिरिव्रज से पाटलिपुत्र (मगध) की राजधानी स्थानांतरित की, जो आज का पटना (बिहार) है।42. यदि α और β समीकरण px³ + qx + r = 0 के मूल हैं, तो α³β + β³α है(1) r² (q² - 2rp) / p³(2) r (q - 2rp) / p(3) r (q² - 2rp) / p³(4) r² (q² - 2r²p²) / p²Correct Answer: (3) r (q² - 2rp) / p³Solution:px² + qx + r = 0∴ α+β = -q/p ; αβ = r/p∴ α³β + β³α = αβ (α² + β²) = αβ [(α+β)² - 2αβ]= r/p [(-q/p)² - 2r/p]= r/p [q²/p² - 2r/p]= r/p (q² - 2rp)/p²= r/p³ (q² - 2rp)43. संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूनशन नेटवर्क द्वारा जारी किया गया विश्व खुशहाली रिपोर्ट- 2019 में भारत का स्थान क्या है ?(1) 160 वाँ(2) 156 वाँ(3) 140 वाँ(4) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (3) 140 वाँSolution:संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास समाधान नेटवर्क द्वारा 20 मार्च, 2019 को जारी संयुक्त राष्ट्र विश्व खुशहाली रिपोर्ट में, भारत को 140वाँ स्थान दिया गया था। सर्वेक्षण में 156 देशों में से फिनलैंड सबसे खुशहाल देश था। वर्ष 2018 में भारत इसमें 133वें स्थान पर रखा गया था।44. यदि f(x) = ax / (x+1), x ≠ -1 तो α का मान जिसके लिए fof (x) = x है(1) 0(2) -1(3) 1(4) 1/2Correct Answer: (2) -1Solution:f(f(x)) = x, जहाँ x ≠ -1⇒ f(αx/(x+1)) = x, जहाँ x ≠ -1⇒ α(αx/(x+1))/(αx/(x+1) + 1) = x, जहाँ x ≠ -1⇒ α²x = (α+1)x² + x, जहाँ x ≠ -1⇒ (α+1)x² + (1-α²)x = 0, जहाँ x ≠ -1⇒ α+1 = 0 एवं 1-α² = 0, ⇒ α = -145. C₁₂H₂₂O₁₁ + H₂O → C₆H₁₂O₆ + C₆H₁₂O₆;इस पर अभिक्रिया का क्रम और आण्विकता क्या है ?(1) 2, 1(2) 0, 1(3) 1, 2(4) 1, 0Correct Answer: (3) 1, 2Solution:दी गई प्रतिक्रिया, H₂O की अधिकता के कारण, प्रथम क्रम की प्रतिक्रिया(a) प्रतिक्रिया की तात्कालिक दर :- d[C₁₂H₂₂O₁₁]/dt = d[C₆H₁₂O₆]/dt= d[C₆H₁₂O₆]/dt(b) समीकरण का दर :दर = k[C₁₂H₂₂O₁₁] [H2O]या, k' = k[H2O](: H₂O की मात्रा अधिकता है।)और, दर = k'[C12H22O11](c) इस अभिक्रिया की मोलेक्युलरिटी 2 है।46. फंक्शन कॉल को फंक्शन परिभाषा से जोड़ने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?(1) बाइन्डिंग(2) ऐब्स्ट्रेक्शन(3) डेटा हाइडिंग(4) एनकैप्स्युलेशनCorrect Answer: (1) बाइन्डिंगSolution:बाइंडिंग फंक्शन कॉल को फंक्शन की परिभाषा से जोड़ने की प्रक्रिया है। जब फंक्शन कॉल किया जाता है तब फंक्शन का बॉडी निष्पादित होता है। बंधन दो प्रकार के होते हैं- स्टेटिक बाइंडिंग और डायनेमिक बाइंडिंग• स्टेटिक बाइंडिंग : फंक्शन कॉल को फंक्शन डेफिनेशन से लिंक करना प्रोग्राम के कॉम्पिलेशन के दौरान किया जाता है।• डायनेमिक बाइंडिंग : फंक्शन कॉल को फंक्शन डेफिनेशन से लिंक करने का काम प्रोग्राम के निष्पादन के दौरान किया जाता है।47. हरियाणा के गुरुग्राम में मारुति सुजुकी प्राइवेट लिमिटेड पहली कंपनी थी जिसने किस वर्ष शहर में एक उत्पादन इकाई की स्थापना की थी ?(1) 1970(2) 1950(3) 1960(4) 1980Correct Answer: (4) 1980Solution:वर्ष 1981 में मारुति उद्योग लिमिटेड की स्थापना सिर्फ इसलिए की गई ताकि अक्टूबर 1982 में इसका विलय जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी के साथ हो सके। उसी वर्ष मारुति की पहली विनिर्माण फैक्ट्री गुड़गाँव, हरियाणा में स्थापित की गई थी। वर्ष 1983 से ऑटोमोबाइल के उत्पादन की शुरुआत हुई। मारुति की पहली मॉडल, मारुति सुजुकी 800 दिसम्बर, 1983 में भारतीय सड़कों पर उतारी गई।48. विषम चुनें।(1) आयत(2) घन(3) वर्ग(4) त्रिकोणCorrect Answer: (2) घनSolution:घन को छोड़कर अन्य सभी द्विविमीय ज्यामितीय आकृतियाँ हैं। घन एक त्रिविमीय ज्यामितीय आकृति है।49. समूह {1, 3, 7, 9} में ⊗₁₀ के अंतर्गत (3 ⊗₁₀ 7⁻¹ )⁻¹ =(1) 1(2) 9(3) 3(4) 7Correct Answer: (4) 7Solution:गुण [1, 3, 7, 9] में3 × 7 ≡ 1 (mod 10)⇒ 7⁻¹ ≡ 3∴ (3 ⊗₁₀ 7⁻¹)⁻¹ = (3 ⊗₁₀ 3)⁻¹ = 750. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को पत्र जारी करने का अधिकार देता है ?(1) अनुच्छेद 30(2) अनुच्छेद 36(3) अनुच्छेद 32(4) अनुच्छेद 38Correct Answer: (3) अनुच्छेद 32Solution:भारत के संविधान का भाग III अनुच्छेद 32 के तहत सर्वोच्च न्यायालय को रिट जारी करने की शक्ति प्रदान करता है जिसमें बंदी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, उत्प्रेषण और अधिकार पृच्छा शामिल है। अनुच्छेद 32 के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय को किसी भी अधिकार को प्रवर्तन करने का या एक मौलिक अधिकार को स्थानांतरित करने का अधिकार है।Submit Quiz« Previous123456789Next »