Solution:डाल्टन का नियम, या आशिक दबाव का नियम बताता है कि गैसों के मिश्रण से निकलने वाला कुल दबाव मिश्रण में गैसों के आंशिक दबावों के योग के बराबर है।• बॉयल का नियम एक गैस सिद्धांत है, जिसमें कहा गया है कि "किसी भी आदर्श गैस का आयतन, परम दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है। बशर्ते तापमान को नियत रखा जाए"। अर्थात् जब तापमान को नियत रखा जाता है तो आदर्श गैस का आयतन एवं परम ताप का गुणन नियत माना जाता है।
• चार्ल्स का नियम कहता है कि एक आदर्श गैस का आयतन स्थिर दबाव पर पूर्ण तापमान के सीधे आनुपातिक होता है।
• अवोगाद्रो (एवोगैड्रो) के नियम के अनुसार "समान ताप एवं दाब पर यदि किन्हीं गैसों को समान आयतन लिया जाए तो उस समान निश्चित आयतन की गैस के अणुओं की संख्या सभी के लिए समान होगी।"