Correct Answer: (4) तोमर
Solution:लगभग 1000 ई.पू. असीगढ़, हरियाणा और दिल्ली तोमर वंश के सम्राटों के नियंत्रण में थे, जब 1014 में महमूद गजनी ने थानेसर और हांसी पर हमला किया, जहाँ उसने बड़े पैमाने पर हिंदू मंदिरों को नष्ट कर दिया, और 1025 में उसने सोमनाथ मंदिर और जट के लोगों पर भी हमला किया।