HSSC ग्राम सचिव परीक्षा ( 09.01.2021 ) प्रथम पालीTotal Questions: 9061. निम्नलिखित इकाइयों में से कौन-सी आंकड़ों की सबसे बड़ी मात्रा दर्शाती है?(1) गीगाबाईट(2) किलोबाईट(3) मेगाबाईट(4) टेराबाईटCorrect Answer: (4) टेराबाईटSolution:इकाईसमतुल्यकिलोबाइट्स (Kilobytes)1024 बाइट्स (Bytes)मेगाबाइट्स (Megabytes)1024 किलोबाइट्स (Kilobytes)गीगाबाइट्स (Gigabytes)1024 मेगाबाइट्स (Megabytes)टेराबाइट्स (Terabytes)1024 गीगाबाइट्स (Gigabytes)62. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के राज्यपाल नहीं थे?(1) महावीर प्रसाद(2) धर्मवीर(3) ओम प्रकाश चौटाला(4) जी.डी. तापसेCorrect Answer: (3) ओम प्रकाश चौटालाSolution:ओमप्रकाश चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। जबकि महावीर प्रसाद (1995-2000), धर्मवीर (1966- 1967) एवं जी.डी. तापसे (1980-1984) हरियाणा के राज्यपाल रहे। ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पुत्र हैं।63. ग्राम पंचायतों की संख्या वर्तमान में हरियाणा के किस जिले में सबसे कम है?(1) रोहतक(2) फरीदाबाद(3) पंचकूला(4) पानीपतCorrect Answer: (2) फरीदाबादSolution:फरीदाबाद हरियाणा का एकमात्र जिला है, जिसकी वर्तमान में सबसे कम ग्राम पंचायतें हैं।64. पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ?(1) 1761 ई.(2) 1556 ई.(3) 1526 ई.(4) 1664 ई.Correct Answer: (2) 1556 ई.Solution:पानीपत का दूसरा युद्ध सम्राट हेम चंद्र विक्रमादित्य (लोकप्रिय नाम हेमू) और अकबर की सेनाओं के बीच 5 नवम्बर, 1556 ई. को लड़ा गया था।• यह अकबर के सेनापति खान जमान-I और बैरम खान के लिए एक निर्णायक जीत थी।65. कौन-सा नगर गुरुग्राम की तहसील नहीं है?(1) पटौदी(2) मानेसर(3) फार्रुख नगर(4) कोसलीCorrect Answer: (4) कोसलीSolution:गुरुग्राम की तहसील हैं :गुरुगाँवसोहनाफर्रुखनगरपटौदीमानेसरवजीराबादबडशाहपुरकादिपुरगढ़ी हरासरु66. ....... इंटरनेट पर सर्वरों के बीच ईमेल भेजने के लिए प्रयुक्त एक प्रोटोकॉल है।(1) रियल टाइम प्रोटोकॉल (RTP)(2) बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP)(3) सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (SMTP)(4) हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (HTTP)Correct Answer: (3) सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (SMTP)Solution:एसएमटीपी इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रांसफर करने का प्रोटोकॉल है। यह मेल सर्वरों के बीच मेल भेजने के उपयोग के लिए प्रोटोकॉल है जिसे मेल ट्रांसफर एजेंट भी कहा जाता है।• सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एसएमटीपी) इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रांसमिशन के लिए एक संचार प्रोटोकॉल है।67. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा में पंचायती राज का दूसरा स्तर है?(1) जिला पंचायत(2) पंचायत समिति(3) ग्राम पंचायत(4) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (2) पंचायत समितिSolution:भारत में, पंचायती राज अब शासन की एक प्रणाली के रूप में कार्य करता है जिसमें ग्राम पंचायतें स्थानीय प्रशासन की बुनियादी इकाइयाँ हैं।• प्रणाली के तीन स्तर हैं : ग्राम पंचायत (ग्राम स्तर), मंडल परिषद या ब्लॉक समिति या पंचायत समिति (ब्लॉक स्तर), और जिला परिषद (जिला स्तर)।68. अक्षरों का कौन-सा समूह दी गई अक्षर श्रृंखला के अंतरालों में क्रमानुसार रखे जाने पर उसे पूर्ण करेगा?_ ONPM_NPMO_PMON__(1) ONPM(2) PNOM(3) MONP(4) NMPOCorrect Answer: (3) MONPSolution:MONP / MONP / MONP / MONP69. क्रोमियम परमाणु के एक 30 इलेक्ट्रॉन द्वारा महसूस की जाने वाली प्रभावी केंद्रकीय आवेश की गणना कीजिए (z = 24)I(1) 3.55(2) 3.90(3) 4.60(4) 4.20Correct Answer: (1) 3.55Solution:प्रभावी केन्द्रीय आवेश के लिए,z* = z - sजहाँ, z न्यूक्लियर आवेश है और s शिल्डिंग constant है।क्रोमियम के लिए, z = 24 तथा s = 20.45इसलिए z* = z - s = 24 - 20.45*= 3.5570. विषम संख्यात्मक युग्म चुनिए।(1) 40-42(2) 83-75(3) 25-17(4) 58-50Correct Answer: (1) 40-42Solution:40 - 42 ⇒ 42 - 40 = 283 - 75 ⇒ 83 - 75 = 825 - 17 ⇒ 25 - 17 = 858 - 50 ⇒ 58 - 50 = 8∴ (40-42), अन्य तीनों से भिन्न है।Submit Quiz« Previous123456789Next »