HSSC ग्राम सचिव परीक्षा ( 09.01.2021 ) प्रथम पाली

Total Questions: 90

61. निम्नलिखित इकाइयों में से कौन-सी आंकड़ों की सबसे बड़ी मात्रा दर्शाती है?

Correct Answer: (2) किलोबाईट
Solution:
इकाईसमतुल्य
किलोबाइट्स (Kilobytes)1024 बाइट्स (Bytes)
मेगाबाइट्स (Megabytes)1024 किलोबाइट्स (Kilobytes)
गीगाबाइट्स (Gigabytes)1024 मेगाबाइट्स (Megabytes)
टेराबाइट्स (Terabytes)1024 गीगाबाइट्स (Gigabytes)

62. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के राज्यपाल नहीं थे?

Correct Answer: (3) ओम प्रकाश चौटाला
Solution:ओमप्रकाश चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। जबकि महावीर प्रसाद (1995-2000), धर्मवीर (1966- 1967) एवं जी.डी. तापसे (1980-1984) हरियाणा के राज्यपाल रहे। ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पुत्र हैं।

63. ग्राम पंचायतों की संख्या वर्तमान में हरियाणा के किस जिले में सबसे कम है?

Correct Answer: (2) फरीदाबाद
Solution:फरीदाबाद हरियाणा का एकमात्र जिला है, जिसकी वर्तमान में सबसे कम ग्राम पंचायतें हैं।

64. पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ?

Correct Answer: (2) 1556 ई.
Solution:पानीपत का दूसरा युद्ध सम्राट हेम चंद्र विक्रमादित्य (लोकप्रिय नाम हेमू) और अकबर की सेनाओं के बीच 5 नवम्बर, 1556 ई. को लड़ा गया था।

• यह अकबर के सेनापति खान जमान-I और बैरम खान के लिए एक निर्णायक जीत थी।

65. कौन-सा नगर गुरुग्राम की तहसील नहीं है?

Correct Answer: (4) कोसली
Solution:गुरुग्राम की तहसील हैं :
  • गुरुगाँव
  • सोहना
  • फर्रुखनगर
  • पटौदी
  • मानेसर
  • वजीराबाद
  • बडशाहपुर
  • कादिपुर
  • गढ़ी हरासरु

66. ....... इंटरनेट पर सर्वरों के बीच ईमेल भेजने के लिए प्रयुक्त एक प्रोटोकॉल है।

Correct Answer: (3) सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (SMTP)
Solution:एसएमटीपी इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रांसफर करने का प्रोटोकॉल है। यह मेल सर्वरों के बीच मेल भेजने के उपयोग के लिए प्रोटोकॉल है जिसे मेल ट्रांसफर एजेंट भी कहा जाता है।

• सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एसएमटीपी) इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रांसमिशन के लिए एक संचार प्रोटोकॉल है।

67. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा में पंचायती राज का दूसरा स्तर है?

Correct Answer: (2) पंचायत समिति
Solution:भारत में, पंचायती राज अब शासन की एक प्रणाली के रूप में कार्य करता है जिसमें ग्राम पंचायतें स्थानीय प्रशासन की बुनियादी इकाइयाँ हैं।

• प्रणाली के तीन स्तर हैं : ग्राम पंचायत (ग्राम स्तर), मंडल परिषद या ब्लॉक समिति या पंचायत समिति (ब्लॉक स्तर), और जिला परिषद (जिला स्तर)।

68. अक्षरों का कौन-सा समूह दी गई अक्षर श्रृंखला के अंतरालों में क्रमानुसार रखे जाने पर उसे पूर्ण करेगा?

_ ONPM_NPMO_PMON__

Correct Answer: (3) MONP
Solution:[M] ONP / M [O] NP / MO [N] P / MON [P]

69. क्रोमियम परमाणु के एक 30 इलेक्ट्रॉन द्वारा महसूस की जाने वाली प्रभावी केंद्रकीय आवेश की गणना कीजिए (z = 24)I

Correct Answer: (1) 3.55
Solution:

प्रभावी केन्द्रीय आवेश के लिए,

z* = z - s

जहाँ, z न्यूक्लियर आवेश है और s शिल्डिंग constant है।

क्रोमियम के लिए, z = 24 तथा s = 20.45

इसलिए z* = z - s = 24 - 20.45*

= 3.55

70. विषम संख्यात्मक युग्म चुनिए।

Correct Answer: (1) 40-42
Solution:

40 - 42 ⇒ 42 - 40 = 2

83 - 75 ⇒ 83 - 75 = 8

25 - 17 ⇒ 25 - 17 = 8

58 - 50 ⇒ 58 - 50 = 8

∴ (40-42), अन्य तीनों से भिन्न है।