HSSC ग्राम सचिव परीक्षा ( 09.01.2021 ) प्रथम पाली

Total Questions: 90

71. 'a' चौड़ाई वाली एक दरार को सफेद प्रकाश से प्रकाशित किया जाता है। 'a' के किस मान के लिए तरंगदैर्ध्य 650 nm के लाल प्रकाश हेतु प्रथम न्यूनतम θ = 15° पर होगा? (दिया है sin 15° = 0.2588)

Correct Answer: (3) 2.5 um
Solution:

नतम के लिए,

a sinθ = nλ

दिया हुआ है, sin 15° = 0.2588,

λ = 650 nm

n = 1

∴ a * 0.2588 = 1 * 650

a = 650/0.2588 = 2511.59 nm

'um' में 'a' का मान = 2511.59/1000

= 2.511 = 2.5 um

72. दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनकर प्रश्नचिह्न को प्रतिस्थापित कीजिए।

Correct Answer: (2) 2
Solution:

पहली पंक्ति

(5 * 10) * 2 = 30

तीसरी पंक्ति

(6 + 12) * 2 = 36

दूसरी पंक्ति

(? + 4) * 2 = 12

= ? + 4 = 12/2

= ? = 6 - 4 = 2

73. निम्नलिखित में से किस नदी का स्त्रोत शिवालिक की पहाड़ियों में नहीं है?

Correct Answer: (4) दोहन
Solution:मॉनसून के मौसम में बहने वाली घग्गर नदी भारत की एक रुक-रुक कर बहने वाली नदी है। यह हिमाचल प्रदेश के शिवालिक पहाड़ियों में डगशाई गाँव में समुद्र तल से 1,927 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और पंजाब और हरियाणा राज्यों से होकर राजस्थान में बहती है। टांगरी और मारकण्डा का भी शिवालिक पहाड़ियों में उद्गम मानते हैं।

• दोहान नदी राजस्थान के मंधोली गाँव के पास अरावली श्रेणी से निकलती है, जो दोहान संरक्षित वन पहाड़ियों के पश्चिमी ढलानों से है।

74. रीना की आयु सुनीता की दोगुनी है। 3 वर्ष पूर्व, वह सुनीता से तीन गुणा बड़ी थी। अब रीना की आयु क्या है?

Correct Answer: (4) 12 वर्ष
Solution:

माना सुनीता की आयु = x वर्ष

रीना की आयु = 2x वर्ष

तीन वर्ष पहले,

2x - 3 = 3(x - 3)

⇒ 2x - 3 = 3x - 9

⇒ 3x - 2x = 9 - 3

⇒ x = 6

∴ रीना की वर्तमान आयु = 2x वर्ष

= 2 * 6 = 12 वर्ष

75. शिवाजी के मंत्रिमंडल के अष्टप्रधानों में वित्तमंत्री को ....... के नाम से जाना जाता था।

Correct Answer: (1) अमात्य
Solution:अष्ट प्रधान आठ मंत्रियों की एक परिषद थी जो मराठा साम्राज्य का संचालन करती थी। यह मराठा नेता शिवाजी द्वारा 1674 में स्थापित एक प्रशासनिक और सलाहकार परिषद थी।

• पेशवा (प्रधानमंत्री)
• अमात्य या मजूमदार (वित्त मंत्री)
• वकिया-नवीस (गृह मंत्री की तरह)
• सामंत या दबीर (बाहरी लोगों से निपटना)
• सचिव (आधिकारिक पत्राचार)
• पंडित राव (आधिकारिक धार्मिक अधिकारी)
• सर-ए-नौबत (सेना मामले)
• न्यायाधीश (न्यायपालिका)

76. यदि किसी भाषा में 'REMOTE' का कूट 'ROTEME' है, तो 'PNIICC' के लिए कौन-सा शब्द आएगा?

Correct Answer: (2) PICNIC
Solution:

77. Read the sentence to find out whether there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence, mark the option of that part with error as your answer. If there is no error, mark (4). (Ignore errors of punctuation, if any).

It was time that you started working.

Correct Answer: (2) It was time that
Solution:It was time that के स्थान पर It was time का प्रयोग होगा।

संरचना :

It was time + Sub. + Past Verb From (Pr. moment) को दर्शाता हुआ

• It is time he banked up the furnace.

78. Fill in the blank in the following sentence with the correct form of the word given in the bracket.

The notice read ....... (accommodate) on first come first serve basis.

Correct Answer: (1) accommodation
Solution:accommodation

V. के बाद N./Pro. का प्रयोग किया जाता है। यहाँ accommodation N. है।

79. Choose the one which best expresses the meaning of the idiom given in bold in the following sentence.

ride roughshod over

Correct Answer: (2) showed lack of consideration of feelings and wishes of
Solution:showed lack of consideration of feelings and wishes of ride roughshod over (Phrs.) : carry out one's own plans/ wishes with arrogant disregard for (others or their wishes) : दूसरों को अहमियत न देना और अपने विचार थोपना

• He rode roughshod over everyone else's opinions.

80. Fill in the blanks with appropriate words.

I hope you will not turn ....... my request.

Correct Answer: (4) down
Solution:down
turn down : to reject some-
thing offered or proposed : अस्वीकार कर देना
turn up (Phr. V.) : put in an appearance; arrive : आना; होना
turn off (Phr. V.) : to stop a
piece of equipment working temporarily by pressing a but- ton/by moving a switch : बंद करना; रोकना
turn around (Phr. V.) : move so as to face in the opposite direction : मुड़ना

• I can't turn down the offer of a free trip to Milan!