Correct Answer: (1) खड़ी बोली
Solution:'साकेत' द्विवेदी युग के प्रमुख कवि मैथिली शरण गुप्त की रचना है। इस रचना में खड़ी बोली का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रूप मिलता है। राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रसिद्ध रचनाएँ हैं - भारत-भारती, जयद्रथ वध, यशोधरा, पंचवटी, द्वापर, झंकार आदि।