HSSC ग्राम सचिव परीक्षा ( 10.01.2021 ) द्वितीय पाली

Total Questions: 90

81. Choose The Correct Pre-position.

"Satish reminded him his Promise But He Was Quite Indifferent To What Satish Said.

Correct Answer: (3) On
Solution:of
remind someone of some/ something: to bring a memory of someone/something into someone's mind
remind (V.) के बाद of-Prep. का प्रयोग किया जाता है।
• Visitors to the city are respect- fully reminded of the council's powers to remove illegally parked vehicles.

82. Fill in the blanks with appropriate forrms of the word given in bracket. Users Complain About the (Artificial) of war games.

Correct Answer: (1) Artificially
Solution:artificiality
संरचना :
N. + of + N.
artificiality → N.
artificially → Adv.
artificial → Adj:

83. निम्नलिखित में से प्रवासी साहित्यकार हैं :

Correct Answer: (4) ये सभी
Solution:हरिशंकर आदेश, सुधा ओम ढींगरा, अचला शर्मा सभी प्रवासी साहित्यकार हैं।
'हरिशंकर आवेश' द्वारा रचित प्रमुख कृत्तियाँ - अनुराग, शकुन्तला, महारानी दमयंती (महाकाव्य)।
नाटक - देशभक्ति, सूरदास, अशोक वाटिका आदि।
'सुधा ओम ढींगरा' की रचनाएँ – परिक्रमा, तलाश पहचान की, वसूली, माँ ने कहा था आदि।
'अचला शर्मा की रचनाएँ - पासपोर्ट, पासपोर्ट, जड़े (नाटक) सूखा हुआ समुद्र, मध्यांतर, बर्दाश्त बाहर (कहानी संग्रह)।

84. मैथिली भाषा में अपनी रचनाओं के कारण विख्यात श्री वैद्यनाथ मिश्र 'यात्री' हिन्दी साहित्य में बाबा ....... के नाम से प्रसिद्ध हुए।

Correct Answer: (1) नागार्जुन
Solution:'बाबा नागार्जुन' का वास्तविक नाम 'वैद्यनाथ मिश्र' था परंतु हिन्दी साहित्य में वे नागार्जुन के नाम से प्रसिद्ध हैं। नागार्जुन हिन्दी साहित्य के प्रगतिवादी काव्यधारा के प्रसिद्ध कवि रहे हैं। इनकी प्रसिद्ध कृतियाँ - तुमने कहा था, युगधारा, आखिर ऐसा क्या कह दिया मैंने, अपने खेत में, सतरंगे पंखों वाली, रत्नगर्भ (काव्य संग्रह)। उपन्यास-रतिनाथ की चाची, बलचमा, बाबा बटेसरनाथ, नयी पौध, कुंभीपात आदि।

85. 'धरती धन न अपना' उपन्यास के रचयिता कौन हैं?

Correct Answer: (1) यशपाल
Solution:'धरती धन न अपना' नामक उपन्यास के लेखक 'जगदीश चंद्र माथुर' हैं। यह दलितों की कहानी पद केन्द्रित उपन्यास है। इनके द्वारा रचित प्रमुख रचनाएँ हैं कोणार्क, भोर का तारा, दस तस्वीरे, शरदीया, पहला राजा आदि।

86. 'नकेनवाद' किस काव्यधारा के लिए प्रयुक्त हुआ?

Correct Answer: (2) प्रयोगवादी काव्य
Solution:'नकेनवाद' प्रयोगवादी काव्यधारा के लिए प्रयुक्त हुआ। इसकी स्थापना 1956 ई० में 'नलिन-विलोचन शर्मा' ने की थी, इसे 'प्रपद्यवाद' के नाम से भी जाना जाता है। इसके अर्न्तगत् शामिल कवि है नलिन विलोचन शर्मा, केशरी कुमार तथा नरेश

87. 'अंदाज' शब्द किस भाषा का प्रत्यय है?

Correct Answer: (3) उर्दू
Solution:'अंदाज' ऊर्दू भाषा का प्रत्यय है। विदित है कि 'प्रत्यय' उस शब्दांश को कहते हैं जो किसी शब्द के अंत में लगकर उस शब्द का अन्य विशेष अर्थ प्रकट करता है।

88. ....... राष्ट्रीय जागरण और सांस्कृतिक विकास के ओजस्वी कवि के रूप में प्रसिद्ध है।

Correct Answer: (3) रामधारी सिंह 'दिनकर'
Solution:राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' राष्ट्रीय जागरण और सांस्कृतिक विकास के औजस्वी कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं। इनके द्वारा रचित प्रमुख रचनाएँ हैं रश्मिरथी, परशुराम की प्रतीक्षा, उर्वशी, संस्कृति के चार अध्याय, रेणुका, हुंकार, रसवन्ती, कुरूक्षेत्र, धूप-छाँह, सामधेनी, बापू, मिर्च का मजा, सूरज का ब्याह, हारे को हरिनाम, सीपी और शंख, दिल्ली, नील कुसुम आदि।

89. 'ट', 'ठ', 'ड', 'ढ' वर्गों के प्रयोग का संबंध काव्य के किस गुण से है?

Correct Answer: (3) ओज
Solution:काव्य में 'टवर्ग' (ट, ठ, ड, ढ़) वर्णों की बहुलता से ओज गुण होता है। ओज गुण मुख्यतः वीर, वीभत्स, रौद्र और भयानक रस में पाया जाता है।

90. बोधाकृत 'विरह वारीश' किस प्रकार की रचना है?

Correct Answer: (1) मुक्तक काव्य
Solution:रीतिकालीन कवि 'बोधा' द्वारा रचित 'विरह वारीश' एक 'मुक्तक काव्य है। यह वियोग श्रृंगार रस से युक्त काव्य है। बोधा कृत अन्य प्रसिद्ध रचना 'इश्कनामा' (श्रृंगारपरक कंविताएँ) है।