Correct Answer: (3) रामधारी सिंह 'दिनकर'
Solution:राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' राष्ट्रीय जागरण और सांस्कृतिक विकास के औजस्वी कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं। इनके द्वारा रचित प्रमुख रचनाएँ हैं रश्मिरथी, परशुराम की प्रतीक्षा, उर्वशी, संस्कृति के चार अध्याय, रेणुका, हुंकार, रसवन्ती, कुरूक्षेत्र, धूप-छाँह, सामधेनी, बापू, मिर्च का मजा, सूरज का ब्याह, हारे को हरिनाम, सीपी और शंख, दिल्ली, नील कुसुम आदि।