HSSC ग्रुप ‘डी’ परीक्षा (17.11.2018) प्रथम पाली

Total Questions: 90

61. छह मित्र P, Q, R, S, T तथा U पूर्व की ओर मुँह करके एक पंक्ति में बैठे हैं। P. तथा T के बीच में R है। T के ठीक दाएँ परंतु S के बाएँ है। U दाएँ छोर पर नहीं है। दाएँ छोर पर कौन है?

Correct Answer: (1) S
Solution:

62. यदि एक पंक्ति में आगे से सातवाँ व्यक्ति, पीछे से ग्यारहवाँ व्यक्ति है तो पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?

Correct Answer: (1) 17
Solution:पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या =7 + 11 - 1 = 17

63. एक दोहरी अपघटन अभिक्रिया के दौरान अभिकारकों के बीच क्या आदान-प्रदान किया जाता है?

Correct Answer: (4) आयन
Solution:एक दोहरी अपघटन अभिक्रिया के दौरान अभिकारकों के बीच आयन का आदान-प्रदान होता है। चलायमान आयन विद्युतधारा के प्रवाह के लिए वाहक का कार्य करता है। यदि आयन चलायमान न हो तो अपघटन सम्भव नहीं होगा।

64. एक kWh ....... के बराबर है।

Correct Answer: (3) 3.6 x 10⁶ J
Solution:1 kwh = 1000 * 60 * 60

= 36 * 10^5 Joule

= 3.6 x 10^6 Joule

65. मनीटॉलिन द्वीप कहाँ स्थित है?

Correct Answer: (2) कनाडा
Solution:मनीटॉलिन द्वीप कनाडा के ओंटारियो प्रांत में हुरोन झील में स्थित एक द्वीप है। 2766 किमी.² के क्षेत्र के साथ, यह दुनिया का सबसे बड़ा झील द्वीप है।

66. त्रिपिटक पवित्र धर्मग्रंथ कौन से धर्म से संबंधित है?

Correct Answer: (3) बौद्ध धर्म
Solution:त्रिपिटिक बौद्ध धर्म का प्रमुख ग्रंथ है जिसे सभी बौद्ध सम्प्रदाय (महायान, थेरवाद, वज्रयान, नवयान आदि) मानते हैं। यह बौद्ध धर्म के प्राचीनतम. ग्रंथ है जिसमें भगवान बुद्ध के उपदेश संग्रहीत हैं

67. पौधे ....... द्वारा अतिरिक्त जल से छुटकारा पा सकते हैं।

Correct Answer: (1) वाष्पोत्सर्जन
Solution:पौधों द्वारा अनावश्यक जल को वाष्प के रूप में शरीर से बाहर निकालने की क्रिया को वाष्पोत्सर्जन कहा जाता है। वाष्पोत्सर्जन की दर को पोटोमीटर द्वारा मापा जा सकता है।

68. किस भारतीय राज्य ने सरकारी नौकरियों में अनाथों के लिए एक प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी है?

Correct Answer: (1) महाराष्ट्र
Solution:अनाथ युवक-युवतियों को अपनी आगे की जिंदगी जीने में मदद के उद्देश्य से महाराष्ट्र ने एक शासनादेश जारी करते हुए सरकारी नौकरियों में 1% आरक्षण को मंजूरी दी।

69. Fill in the blanks with suitable form of verts:

When I was child ....... the violin

Correct Answer: (3) I played
Solution:The sentence shows past time.

70. Fill in the blanks with suitable form of verts:

The growing number of visitors ....... the tootpaths

Correct Answer: (4) damages
Solution:Here subject (The growing number...) is singular. Hence, damages will be used.