HSSC ग्रुप ‘डी’ परीक्षा (17.11.2018) प्रथम पालीTotal Questions: 9061. छह मित्र P, Q, R, S, T तथा U पूर्व की ओर मुँह करके एक पंक्ति में बैठे हैं। P तथा T के बीच में R है। T के ठीक दाएँ परंतु S के बाएँ है। U दाएँ छोर पर नहीं है। दाएँ छोर पर कौन है?(1) S(2) Q(3) T(4) RCorrect Answer: (1) SSolution:62. यदि एक पंक्ति में आगे से सातवाँ व्यक्ति, पीछे से ग्यारहवाँ व्यक्ति है तो पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?(1) 17(2) 16(3) 14(4) 11Correct Answer: (1) 17Solution:पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या =7 + 11 - 1 = 1763. एक दोहरी अपघटन अभिक्रिया के दौरान अभिकारकों के बीच क्या आदान-प्रदान किया जाता है?(1) अणु(2) परमाणु(3) इलेक्ट्रॉन(4) आयनCorrect Answer: (4) आयनSolution:एक दोहरी अपघटन अभिक्रिया के दौरान अभिकारकों के बीच आयन का आदान-प्रदान होता है। चलायमान आयन विद्युतधारा के प्रवाह के लिए वाहक का कार्य करता है। यदि आयन चलायमान न हो तो अपघटन सम्भव नहीं होगा।64. एक kWh ....... के बराबर है।(1) 3.6 × 10⁸ J(2) 3.6 × 10⁹ J(3) 3.6 × 10⁶ J(4) 3.6 × 10⁷ JCorrect Answer: (3) 3.6 × 10⁶ JSolution:1 kwh = 1000 × 60 × 60= 36 × 10⁵ Joule= 3.6 × 10⁶ Joule65. मनीटॉलिन द्वीप कहाँ स्थित है?(1) यूनाइटेड किंगडम(2) कनाडा(3) संयुक्त राज्य अमेरिका(4) ऑस्ट्रेलियाCorrect Answer: (2) कनाडाSolution:मनीटॉलिन द्वीप कनाडा के ओंटारियो प्रांत में हुरोन झील में स्थित एक द्वीप है। 2766 किमी.² के क्षेत्र के साथ, यह दुनिया का सबसे बड़ा झील द्वीप है।66. त्रिपिटक पवित्र धर्मग्रंथ कौन से धर्म से संबंधित है?(1) हिंदू धर्म(2) पारसी धर्म(3) बौद्ध धर्म(4) जैन धर्मCorrect Answer: (3) बौद्ध धर्मSolution:त्रिपिटिक बौद्ध धर्म का प्रमुख ग्रंथ है जिसे सभी बौद्ध सम्प्रदाय (महायान, थेरवाद, वज्रयान, नवयान आदि) मानते हैं। यह बौद्ध धर्म का प्राचीनतम ग्रंथ है जिसमें भगवान बुद्ध के उपदेश संग्रहीत हैं67. पौधे ....... द्वारा अतिरिक्त जल से छुटकारा पा सकते हैं।(1) वाष्पोत्सर्जन(2) परिसंचरण(3) मलत्याग(4) श्वसनCorrect Answer: (1) वाष्पोत्सर्जनSolution:पौधों द्वारा अनावश्यक जल को वाष्प के रूप में शरीर से बाहर निकालने की क्रिया को वाष्पोत्सर्जन कहा जाता है। वाष्पोत्सर्जन की दर को पोटोमीटर द्वारा मापा जा सकता है।68. किस भारतीय राज्य ने सरकारी नौकरियों में अनाथों के लिए एक प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी है?(1) महाराष्ट्र(2) राजस्थान(3) उत्तर प्रदेश(4) दिल्लीCorrect Answer: (1) महाराष्ट्रSolution:अनाथ युवक-युवतियों को अपनी आगे की जिंदगी जीने में मदद के उद्देश्य से महाराष्ट्र ने एक शासनादेश जारी करते हुए सरकारी नौकरियों में 1% आरक्षण को मंजूरी दी।69. Directions (69-70) : Fill in the blanks with suitable form of verts:When I was child ....... the violin(1) I play(2) I was playing(3) I played(4) I am playingCorrect Answer: (3) I playedSolution:The sentence shows past time.70. The growing number of visitors ....... the tootpaths(1) are damaging(2) damaging(3) were damagin(4) damagesCorrect Answer: (4) damagesSolution:Here subject (The growing number...) is singular. Hence, damages will be used.Submit Quiz« Previous123456789Next »